राजस्थान के भीलवाड़ा में एक ऐसी घटना हुई जिसको जिस किसी ने देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। क्योंकि यहां एक 4 साल की बच्ची उबलते तेल से भरी कढ़ाई में गिर गई। मसूम पुड़ी की तरह सिक गई और मौत हो गई।
भीलवाड़ा. रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से। बच्ची सिर्फ चार साल की ही थी और उसकी बेहद दर्दनाक मौत उसकी मां के सामने ही हो गई। मां उसे बचाने का प्रयास करते हुए झुलस गई लेकिन बच्ची को नहीं बचा सकी। इस हादसे के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। जिस किसी ने इस घटना के बारे में सुना उसका दिल दहल गया।
जिसने भी देखा निधी को उसका दिल दहल गया
दरअसल, भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना इलाके में स्थित धनवाड़ा गांव में रहने वाली काली देवी की बेटी निधी के साथ यह घटना हुई है। काली देवी पूरी बनाने का काम करती है। शनिवार को शरण पूणिमा के आयोजन के तहत एक कारोबारी ने बड़ा भंडारा आयोजित कराया था। इसके लिए एक हलवाई को ठेका दिया गया था। हलवाई ने पूरी बेलने का काम काली देवी और कुछ अन्य महिलाओं को दिया था। आयोजन शुरू हो गया था और पुरी बेली जा रही थी।
कढ़ाई में भरा था 20 लीटर तेल
कढ़ाही में करीब बीस लीटर तेल खौल रहा था और उसमें ही पुरी बनाई जा रही थी। इस दौरान काली देवी की चार साल की बेटी मां के पास ही खेल रही थी। अचानक वह उठी तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेल की कढ़ाई में जा गिरी। जिसने भी देखा निधी को उसका दिल दहल गया।
सब्जी के छिलके की तरह उतर शरीर से चमड़ी
निधी को भीलवाड़ा के अस्पताल मे भर्ती कराया गया। वहां से उसे उदयपुर जिले के लिए रेफर कर दिया गया। उदयपुर में रविवार शाम निधी की मौत हो गई। डॉक्टर्स ने बताया कि वह अस्सी फीसदी तक झुलस चुकी थी। उसकी स्कीन गल गई थी और सब्जी के छिलके की तरह उतर रही थी। कुछ देर बाद मासूम की मौत हो गई।