कोई पाकिस्तानी भारत में रुक गया तो उसका क्या होगा? राजस्थान में 400 से ज़्यादा

Published : Apr 26, 2025, 02:58 PM IST
400 pakistani citizens in stric rajasthan

सार

india pakistan border closed : पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 1 मई तक देश छोड़ने का आदेश दिया है। राजस्थान में 400 से ज़्यादा पाक नागरिकों की पहचान हुई है और उन्हें वापस भेजने की तैयारी चल रही है। 

जयपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में खुफिया एजेंसियों ने 400 से अधिक पाक नागरिकों की पहचान कर ली है। अब इन्हें अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

राजस्थान के सभी जिलों के एसपी अलर्ट

गृह मंत्रालय के निर्देश पर राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को विशेष अलर्ट पर रखा गया है। उन्हें आदेश दिया गया है कि पाक नागरिकों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें भारत छोड़ने की कार्रवाई पूरी करें। कुछ पाक नागरिक पहले ही स्वेच्छा से लौट चुके हैं, जबकि बाकी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दिया ये साफ निर्देश

राजस्थान में पाक नागरिक मुख्यतः पर्यटन, धार्मिक कार्यक्रम, मेडिकल इलाज और पढ़ाई के लिए वीजा लेकर आए थे। लेकिन पहलगाम हमले के बाद केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को साफ निर्देश दिए हैं कि 1 मई 2025 तक देश में एक भी पाक नागरिक न बचे।

25 अप्रैल तक अटारी बॉर्डर से 191 पाकिस्तानी जा चुके वापस

विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) ने सभी पंजीकृत पाक नागरिकों से संपर्क कर उन्हें भारत छोड़ने के आदेश दे दिए हैं। वहीं जिला स्तर पर पुलिस टीमें उनके ठिकानों की वेरिफिकेशन कर रही हैं ताकि सुनिश्चित हो सके कि वे सही समय पर देश छोड़ दें। अब तक 25 अप्रैल तक अटारी बॉर्डर से 191 पाक नागरिक पाकिस्तान वापस जा चुके हैं। शेष नागरिकों को जल्द से जल्द भेजने के लिए रिमाइंडर भेजे जा रहे हैं।

कोई पाकिस्तानी भारत में रुका तो उसका क्या होगा?

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान जैसे बॉर्डर राज्यों में विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि न हो। इस बार सरकार और सुरक्षा एजेंसियां कोई चूक नहीं छोड़ना चाहतीं। अगर कोई पाक नागरिक अंतिम तारीख के बाद भारत में रुका पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी