
जयपुर. राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की सुनवाई में तेजी लाने का निर्णय लिया है। सरकार ने सभी लोक अभियोजकों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे मामलों में अनावश्यक तारीखें न लें और अदालती कार्यवाही में पूरा सहयोग करें। यह जानकारी राज्य सरकार की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में बुधवार को दी गई।
मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव और न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए सरकार से अपने आदेशों की लिखित प्रति प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही अगली सुनवाई के लिए 12 मई की तारीख तय की गई है। सरकारी महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार सांसदों-विधायकों से जुड़े लंबित केसों को प्राथमिकता दे रही है। लोक अभियोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे मामलों की सुनवाई में देरी के लिए जिम्मेदार न बनें और अदालतों के साथ समन्वय बनाकर केसों का निपटारा जल्द से जल्द करवाएं।
राज्य में 51 केस लंबित हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल की ओर से बताया गया कि फिलहाल राजस्थान में सांसदों और विधायकों के खिलाफ कुल 51 आपराधिक मुकदमे लंबित हैं। हालांकि इनकी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को अब तक नहीं सौंपी गई है। कोर्ट ने सरकार से यह रिपोर्ट जल्द मंगवाने और सुनवाई के अगले चरण में पेश करने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद बढ़ी निगरानी उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी उच्च न्यायालयों को निर्देश दिया था कि वे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मामलों की नियमित निगरानी करें और जरूरत पड़ने पर विशेष अदालतों का गठन करें। इसी के तहत राजस्थान हाईकोर्ट ने भी स्वयं संज्ञान लेकर याचिका दायर की है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।