पहाड़ी बाबा के उर्स में आए 6 बच्चे नहाते समय चंबल में बहे, तीन को बचाया...बाकी गहरे पानी में समाए

धौलपुर में पहाड़ी बाबा के उर्स में शामिल होने आए 6 बच्चे चंबल नदी में नहाने के दौरान तेज बहान में बह गए। इस दौरान तीन बच्चों को बचा लिया गया जबकि तीन गहरे पानी में चले गए। फिलहाल गोताखोर उनको तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।  

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में पहाड़ी बाबा के उर्स में शामिल होने आए छह बच्चे मगरमच्छों से भरी चंबल नदी में गिर गए। उनमें से तीन ने तो किसी तरह अपने आप को बचा लिया लेकिन बाकी के तीन गहरे पानी में समा गए। अभी डूबे बच्चों की तलाश की जा रही है। 

पहाड़ी बाबा के उर्स में आए थे बच्चे
मामला कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है। दरअसल धौलपुर जिले में पहाड़ी बाबा का उर्स चल रहा है जिसमें शामिल होने के लिए एमपी और राजस्थान के सैकड़ों परिवार आए हुए थे। इन्हीं में से कुछ परिवार के लोग चंबल में नहाने उतर गए थे। 

Latest Videos

पढ़ें. शादी की शहनाई से पहले 2 परिवार में मातम, कोटा में जीजा-साले की दर्दनाक मौत

कोटा बैराज खोले जाने से बहाव भी तेज
चंबल में दो दिन पहले ही कोटा बैराज के गेट खोले गए थे ऐसे में वहां पर पानी अधिक होने के कारण बहाव भी काफी अधिक था। पानी में नहाने के दौरान ही एक बच्चा अचानक तेज बहाव में बहने लगा तो उसे बचाने के लिए पांच और बच्चे आ गए और वे भी डूबने लगे। लेकिन उनमें से तीन बालकों ने उधर से गुजर रही एक बिजली कि केबिल पकड़ ली जिस कारण उनको बचा लिया गया। जबकि बाकी के तीन तेज बहाव में बह गए।

नदी से मानन शरीर के कुछ अवशेष मिले
आज सवेरे मानव शरीर के कुछ अवशेष मिले हैं। ऐसे यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि बाकी के बच्चे चंबल नदी में मगरमच्छों का निवाला न बन गए हों। पुलिस ने बताया कि शहजाद, गोलू और इरशाद नाम के बालकों को बचा लिया गया लेकिन मुबारक, लक्की और सूफी की तलाश अभी की जा रही है। आज सवेरे शरीर के कुछ क्षति विक्षत अंग मिले हैं जिन्हें देख कर लग रहा है कि इन्हें मगरमच्छों ने खाया है। हालांकि गोताखोरों की टीम बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina