पहाड़ी बाबा के उर्स में आए 6 बच्चे नहाते समय चंबल में बहे, तीन को बचाया...बाकी गहरे पानी में समाए

Published : Sep 23, 2023, 12:50 PM IST
chambal accident

सार

धौलपुर में पहाड़ी बाबा के उर्स में शामिल होने आए 6 बच्चे चंबल नदी में नहाने के दौरान तेज बहान में बह गए। इस दौरान तीन बच्चों को बचा लिया गया जबकि तीन गहरे पानी में चले गए। फिलहाल गोताखोर उनको तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।  

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में पहाड़ी बाबा के उर्स में शामिल होने आए छह बच्चे मगरमच्छों से भरी चंबल नदी में गिर गए। उनमें से तीन ने तो किसी तरह अपने आप को बचा लिया लेकिन बाकी के तीन गहरे पानी में समा गए। अभी डूबे बच्चों की तलाश की जा रही है। 

पहाड़ी बाबा के उर्स में आए थे बच्चे
मामला कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है। दरअसल धौलपुर जिले में पहाड़ी बाबा का उर्स चल रहा है जिसमें शामिल होने के लिए एमपी और राजस्थान के सैकड़ों परिवार आए हुए थे। इन्हीं में से कुछ परिवार के लोग चंबल में नहाने उतर गए थे। 

पढ़ें. शादी की शहनाई से पहले 2 परिवार में मातम, कोटा में जीजा-साले की दर्दनाक मौत

कोटा बैराज खोले जाने से बहाव भी तेज
चंबल में दो दिन पहले ही कोटा बैराज के गेट खोले गए थे ऐसे में वहां पर पानी अधिक होने के कारण बहाव भी काफी अधिक था। पानी में नहाने के दौरान ही एक बच्चा अचानक तेज बहाव में बहने लगा तो उसे बचाने के लिए पांच और बच्चे आ गए और वे भी डूबने लगे। लेकिन उनमें से तीन बालकों ने उधर से गुजर रही एक बिजली कि केबिल पकड़ ली जिस कारण उनको बचा लिया गया। जबकि बाकी के तीन तेज बहाव में बह गए।

नदी से मानन शरीर के कुछ अवशेष मिले
आज सवेरे मानव शरीर के कुछ अवशेष मिले हैं। ऐसे यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि बाकी के बच्चे चंबल नदी में मगरमच्छों का निवाला न बन गए हों। पुलिस ने बताया कि शहजाद, गोलू और इरशाद नाम के बालकों को बचा लिया गया लेकिन मुबारक, लक्की और सूफी की तलाश अभी की जा रही है। आज सवेरे शरीर के कुछ क्षति विक्षत अंग मिले हैं जिन्हें देख कर लग रहा है कि इन्हें मगरमच्छों ने खाया है। हालांकि गोताखोरों की टीम बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी