स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल जा रही थी मासूम, ट्रक ने मारी टक्कर, 15 जगह से टूटी हड्डियां, तोड़ दिया दम

कोटा में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल जा रही 8 साल की छात्रा को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की 15 जगह से हड्डियां टूट गईं। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।   

कोटा। जिले में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची को सड़क पार करने के दौरान एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घर से सिर्फ 200 मीटर दूरी पर स्थित स्कूल जाने के लिए वह सड़क क्रॉस कर रही थी तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है।

15 अगस्त को सहेलियों संग जा रही थी स्कूल
जांच कर रही इटावा पुलिस ने बताया कि यह हादसा राजोपा गांव में हुआ। गांव में रहने वाली 8 साल की शिवानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रतियोगिता में कविता सुनाने के लिए चार दिन से तैयारी कर रही थी । 15 अगस्त को सवेरे वह अपनी तीन सहेलियों के साथ रोज की तरह स्कूल जा रही थी।

Latest Videos

पढ़ें  हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी बोलेरो, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गाड़ी में चिपक गईं थीं लाशें

200 मीटर की दूरी पर था स्कूल
बच्ची का स्कूल घर से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर था। उसे स्कूल जाने की जल्दी थी। वह अपनी सहेलियों के साथ सड़क पार कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक ने ट्रक रोक लिया तो गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पढ़ें चेकिंग के दौरान गाड़ी लेकर भागा नशेड़ी चालक, दोबारा लौटा और पुलिस इंटरसेप्टर में मारी टक्कर, SI की मौत

आज सुबह होना था ऑपरेशन 
बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया कि बच्ची का दांया पैर पूरी तरह टूट चुका था। दाएं हाथ में मल्टीप्ल फ्रैक्चर हुए थे। चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई थी। उसकी हालत काफी नाजुक थी। आज सवेरे डॉक्टर उसका ऑपरेशन करते लेकिन उससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। उसे कोटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घर में बड़ी बेटी थी शिवानी
शिवानी के पिता हनुमान ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। शिवानी बड़ी बेटी थी। वह घर में सबके लाडली थी , चंचल थी,  हंसमुख थी लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं है। इतना बताते हुए वह फूट-फूट कर रोने लगा। उधर पुलिस का कहना है कि छोटी बच्ची सड़क पार कर स्कूल जा रही थी। परिवार को भी ऐसी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute