स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल जा रही थी मासूम, ट्रक ने मारी टक्कर, 15 जगह से टूटी हड्डियां, तोड़ दिया दम

Published : Aug 16, 2023, 05:37 PM IST
kota Accident

सार

कोटा में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल जा रही 8 साल की छात्रा को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की 15 जगह से हड्डियां टूट गईं। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।   

कोटा। जिले में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची को सड़क पार करने के दौरान एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घर से सिर्फ 200 मीटर दूरी पर स्थित स्कूल जाने के लिए वह सड़क क्रॉस कर रही थी तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है।

15 अगस्त को सहेलियों संग जा रही थी स्कूल
जांच कर रही इटावा पुलिस ने बताया कि यह हादसा राजोपा गांव में हुआ। गांव में रहने वाली 8 साल की शिवानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रतियोगिता में कविता सुनाने के लिए चार दिन से तैयारी कर रही थी । 15 अगस्त को सवेरे वह अपनी तीन सहेलियों के साथ रोज की तरह स्कूल जा रही थी।

पढ़ें  हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी बोलेरो, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गाड़ी में चिपक गईं थीं लाशें

200 मीटर की दूरी पर था स्कूल
बच्ची का स्कूल घर से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर था। उसे स्कूल जाने की जल्दी थी। वह अपनी सहेलियों के साथ सड़क पार कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक ने ट्रक रोक लिया तो गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पढ़ें चेकिंग के दौरान गाड़ी लेकर भागा नशेड़ी चालक, दोबारा लौटा और पुलिस इंटरसेप्टर में मारी टक्कर, SI की मौत

आज सुबह होना था ऑपरेशन 
बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया कि बच्ची का दांया पैर पूरी तरह टूट चुका था। दाएं हाथ में मल्टीप्ल फ्रैक्चर हुए थे। चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई थी। उसकी हालत काफी नाजुक थी। आज सवेरे डॉक्टर उसका ऑपरेशन करते लेकिन उससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। उसे कोटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घर में बड़ी बेटी थी शिवानी
शिवानी के पिता हनुमान ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। शिवानी बड़ी बेटी थी। वह घर में सबके लाडली थी , चंचल थी,  हंसमुख थी लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं है। इतना बताते हुए वह फूट-फूट कर रोने लगा। उधर पुलिस का कहना है कि छोटी बच्ची सड़क पार कर स्कूल जा रही थी। परिवार को भी ऐसी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया