पति के इलाज के लिए थे सूदखोर से रुपये, उधार न चुकाने पर लूटी अस्मत, अश्लील वीडियो बनाए

राजस्थान में उधार न चुकाने पर सूदखोर ने महिला से रेप किया और फिर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। हालात ये हो गए कि महिला ने तंग आकर खुदकुशी का भी प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सूदखोर गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजस्थान। नागौर जिले से एक गरीब महिला सूदखोर के जाल में फंस गई। सूदखोर ने पहले तो महिला को उसके पति का इलाज करवाने के लिए रुपये दिए। बाद में तंगी के कारण जब महिला रुपये नहीं लौटा पा रही थी तो उधार चुकाने के बदले में आरोपी ने उसके साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। आरोपी उसके साथ आए दिन मनमानी करता था। तंग आकर महिला ने सुसाइड करने की कोशिश की तो मामला उजागर हुआ और पुलिस ने आरोपी सूदखोर को गिरफ्तार कर लिया। 

पति के इलाज के लिए सूदखोर से लिए थे रुपये
नागौर पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके पति पैरालिसिस से पीड़ित हैं। उसे पता चला कि नागौर में मेहरदीन नाम का व्यक्ति ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। ऐसे में महिला इलाज के लिए पैसे लेने मेहरदिन के पास गई। मेहरदीन ने महिला को 10 हजार रुपए दे दिए। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें पाली में नौ साल की बालिका से युवक ने किया रेप, छाछ लेने गई थी पड़ोसी के घर

महिला ने हर महीने 500 रुपए के हिसाब से सूदखोर को 5000 दे दिए। लेकिन एक बार जब महिला का पति घर पर नहीं था तो सूदखोर उसके घर में घुसा और रुपये मांगे। महिला ने रुपये नहीं होने की बात कही तो सूदखोर ने साथ रेप किया। इसी दौरान आरोपी ने वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। 

ये भी पढ़ें बिहार में नर्स से दरिंदगी: डॉक्टर और कंपाउंडर ने गैंगरेप के बाद की हत्या, एंबुलेंस में मिली लाश

जोधपुर ले जाकर कई बार रेप किया और वीडियो बनाए
सूदखोर महिला को अपने साथ जोधपुर स्थित एक होटल में लेकर गया और वहां उसके साथ कई बार रेप कर अश्लील वीडियो बनाए। तंग आकर महिला ने सुसाइड करने की कोशिश भी की। बाद में महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

राजस्थान में सूदखोरों का बड़ा जाल
राजस्थान आज भी सूदखोरी का शिकार होने के मामले में सबसे अधिक पाए जाते हैं। राजस्थान में सूदखोरों के झांसे में आने के बाद पीड़ित लोग 100 रुपए के बदले हजार तक चुका देते हैं लेकिन कर्ज से मुक्त नहीं हो पाते हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में पुलिस कार्रवाई भी बेहद कम हो पाती है क्योंकि आरोपी पीड़ित से इसकी लिखावट का ही स्टांप अपने मुताबिक साइन करवा लेते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा