अलवर में आधी रात भाजपा पार्षद के घर में घुसे बदमाश, मारपीट के बाद फायरिंग कर भागे, सीसीटीवी फुटेज में दिखी तस्वीर

राजस्थान के अलवर में भाजपा पार्षद पूर्ण चंदेल के घर में घुसकर बदमाशों ने मारपीट की। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की और फिर तमंचे लहराते भाग निकले।

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले स्थित बानसूर क्षेत्र में भाजपा नेता के घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग की। बीजेपी के जिला पार्षद के घर में फायरिंग के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सूुचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम लोगों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

बाइक से आए थे बदमाश, गन प्वाइंट पर लेकर की मारपीट
हरसोरा थाना पुलिस ने बताया कि गांव मुगलपुर में यह घटनाक्रम है। भाजपा के पार्षद पूर्ण चंदेला के घर में देर रात फायरिंग की वारदात हुई। परिवार घर में सो रहा था। इसी दौरान घर के बाहर एक बाइक अगर रुकी। बदमाश घर की दीवार कूद कर अंदर गए और कमरों में सो रहे लोगों को गन पॉइंट पर लेकर उनसे मारपीट की और उसके बाद फायरिंग कर वहां से फरार हो गए ।

Latest Videos

ये भी पढ़ें राजस्थान से बड़ी खबर: उदयपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को मारी गोली, मारने वाला गिरफ्तार

वाप्ड नंबर 11 के पार्षद हैं पूर्ण चंदेल
वार्ड नंबर 11 के पार्षद पूर्ण चंदेल ने देर रात इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से तीन कारतूस बरामद किए हैं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए, लेकिन इससे पहले ही बदमाश बाइक से फरार हो गए। घटना के सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें  उदयपुर में गर्लफ्रेंड के घर पर खुद को गोली से उड़ाया, पहले से था शादीशुदा, फेसबुक पर पोस्ट कर लिखी ये बात

पुलिस को रंजिश में वारदात की आशंका
मामले में पुलिस किसी से रंजिश का अंदेशा जता रही है। हालांकि पार्षद से बातचीत की है तो उन्होंने किसी से भी रंजिश या विवाद होने से इनकार किया है। सीसीटीवी फुटेज में जो बदमाश पुलिस को दिखाई दे रहे हैं उन्हें पार्षद पूर्ण चंदेला भी नहीं जानते। फिलहाल उन लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है।

लेकिन फायरिंग की घटना के बाद से दहशत का माहौल है।‌ पार्षद ने सुरक्षा बंदोबस्त पर सवाल उठाए हैं। इस घटना के बारे में जिले के अन्य भाजपा नेताओं को जानकारी मिली तो वह पार्षद के घर पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025