सार

राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति ने गर्लफ्रेंड के घर पर जाकर खुद को गोली से उड़ा दिया। व्यक्ति पहले से शादीशुदा था। उसने सुसाइड से पहले फेसबुक पर पोस्ट डालकर मौत के लिए पत्नी और गर्लफ्रेंड को दोषी ठहराया है। 

राजस्थान। उदयपुर जिले से सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने गर्लफ्रेंड के घर जाकर खुद को गोली मार ली। व्यक्ति पहले से शादीशुदा था। उसने सुसाइड करने से पहले फेसबुक पर पोस्ट भी डाला और अपनी मौत के लिए पत्नी और गर्लफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

फेसबुक पर सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाए आऱोप
फेसबुक पर डाले गए सुसाइड नोट वाले पोस्ट में मृतक ने ज्यादातर पत्नी कौशल्या पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतक भरत मिश्रा की मौत होने के दौरान उसकी गर्लफ्रेंड भी वहीं मौजूद थी लेकिन उसने पुलिस को सूचना नहीं दी। बाद में जानकारी पर पुलिस पहुंची तो छानबीन की। पुलिस को शव के पास से रिवाल्वर और मोबाइल भी मिला है जिसके आधार पर अब पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

ये भी पढ़ें MP में 22 साल की टीचर ने किया सुसाइड, मौत से पहले लिखा- पापा वो 4 लड़के डरा रहे थे

सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड और पत्नी पर आरोप
भरत ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर जो सुसाइड नोट पोस्ट किया है उसमें उसने लिखा है कि पत्नी कौशल्या और गर्लफ्रेंड ने मुझे सुसाइड करने पर मजबूर किया है। पत्नी ने मेरी हर जगह बदनामी कर दी है। मेरा दोस्तों से झगड़ा हो गया जिससे मुझे अब शर्मिंदा होना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें  हरियाणा में लव स्टोरी का The End: शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी ने एक साथ किया सुसाइड

बेटे से भी मांगी माफी
पिछले महीने की 9 तारीख को मेरी पत्नी ने गर्लफ्रेंड के घर पहुंच कर उसे भला बुरा कहा। इसके बाद गर्लफ्रेंड भी पत्नी की बातों में आ गई और वह भी मुझे परेशान करने लगी और हमारे बीच झगड़ा बढ़ता गया। सुसाइड नोट में युवक ने अपने 16 साल के बेटे कार्तिक के लिए कहा है कि बेटा मुझे माफ कर देना। मैं अब घुट-घुट के नहीं जीना चाहता। मैं एक अच्छा पिता नहीं बन पाया।

गर्लफ्रेंड के लिए लिखी ये बात
भरत मिश्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लिखा कि तुम्हारे फोन में जो मेरी फोटो है उसे फ्रेम कराकर मे अर्थी पर जरूर रखना। कहा कि लाश को जलाने से पहले एक बार पत्नी होने की रस्म पूरी करना। उसके पेट में जो मेरा बच्चा है उसे जन्म जरूर देना।