
अजमेर. राजस्थान के अजमेर में जश्न का माहौल है। इस जश्न में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से भी लोग आ रहे हैं। बांग्लादेश के लोग तो पहले ही पहुंच चुके हैं। जश्न का माहौल अजमेर जिले में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में शुरू हो चुका है। दरगाह के आसपास के क्षेत्र में शाम को जुलूस निकाला गया है। जिसमें देश भर से आए कलंदर और कलाकार शामिल हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चादर भेंट की
देश की नामी दरगाहों में शामिल अजमेर की गरीब नवाज दरगाह का 812 उर्स आज से शुरू हुआ है । यह आने वाले कुछ दिन चलेगा और इसमें हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चादर भेंट की है। गरीब नवाज की दरगाह वह दरगाह है जहां पर कई बॉलीवुड स्टार अपनी फिल्म के प्रमोशन से पहले चादर चढ़ाने आते हैं। हर साल यहां पर प्रधानमंत्री और अन्य बड़ी हस्तियां चादर पेश करती हैं।
लोहे की छड़ आंखों में डाली तो छड छाती के आरपार की
इसके जश्न की शुरुआत आज शाम मलंगों और कलंदरों ने की। बांग्लादेश से पैदल चलकर भारत और फिर अजमेर पहुंचे कलंदरों का कहना था कि यहां आकर सुकून मिलता है। कलंदरों ने लोहे की छड़ आंखों में डालकर करतब दिखाये, साथ ही चेहरे के आर पार पर सरिये कर लिए। अपनी जीभ को भी लोहे की छड़ से आर पार कर लिया। इन करतब को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई। यह जुलूस दरगाह से दिल्ली गेट तक निकाल गया। प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। साथ ही भारी पुलिस बंदोबस्त भी किया गया है।
देश कई राज्यों की दरगाहों से आया है काफिला
उसकी यह परंपरा करीब 800 साल पहले शुरू हुई थी । उसके बाद से लगातार यह परंपरा जारी है। गरीब नवाज की दरगाह में देशभर की नामी और बड़ी दरगाह के काफिले भी शामिल होते आए हैं। इस बार भी दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह का काफिला भी शामिल होना आ रहा है । इसके अलावा पश्चिम बंगाल , उड़ीसा , महाराष्ट्र और देश के तमाम बड़े राज्यों की दरगाहों से काफिले भी यहां शामिल होने आ रहे हैं । इन्हें देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग भी अजमेर पहुंच रहे हैं। इस बीच देश की बड़ी हस्तियां भी अपनी चादर पेश करेंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।