राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक ऐसी खौफ पैदा कर देने वाली खबर सामने आई है जो दहला देगी। जहां एक साइको किलर आशिक ने अपनी 12वीं पास प्रेमिका का सोते वक्त गला काटकर मार डाला। वजह इतनी थी उसने बात करना बंद कर दिया था।
भीलवाड़ा. 12वीं पास करके अनु कॉलेज में आई ही थी, उसने पढ़ाई शुरू की । वह पढ़ लिखकर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती थी। लेकिन कैलाश नाम के एक लड़के ने उसे मौत दे दी । उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने कैलाश से बात करना बंद कर दी थी और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया था । यह दिल दहला देने वाली कहानी राजस्थान के भीलवाड़ा से सामने आई है।
बेटी की मौत के 30 घंटे बाद परिवार ने उठाई लाश
इस हत्याकांड के बाद करीब 30 घंटे तक परिवार ने शव नहीं उठाया। आज जब प्रशासन के सहमति बनी तब जाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया है। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा में पिछले साल 14 साल की लड़की से 10 लोगों ने गैंगरेप किया था और उसके बाद उसे भट्टी में झोंक दिया था। उसकी लाश के जले हुए टुकड़े पुलिस ने बरामद किए थे।
अपने कमरे में खनू से सनी मिली थी बेटी
भीलवाड़ा जिले की शंभूगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार सवेरे अनु अपने कमरे में मृत मिली थी। उसका गला काट दिया गया था। पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। पुलिस ने मोबाइल देखा, जांच पड़ताल शुरू की तो कैलाश नाम के एक युवक के बारे में जानकारी मिली । अनु की सहेलियों से उसके बारे में और बातचीत की तो कैलाश के बारे में पता चला कि वह अनु से प्रेम करता था । हालांकि अनु उसे बात करना पसंद नहीं करती थी। लेकिन कैलाश चाहता था अनु उसे दोस्ती करें , उसके साथ घूमे फिरे, होटल में जाए।
जहां पर वो सोई-वहीं पर काट दिया गला
अनु ने कुछ दिन पहले कैलाश को बुरी तरह डांट दिया था। इसी कारण कैलाश बदला लेना चाहता था । उसने अनु के घर में घुसकर बाहर वाले कमरे में जहां अनु सोई थी, वहां पर अनु का गला काट दिया। उसका साथ उसके दोस्त गोविंद ने दिया। पुलिस ने कल रात गोविंद और कैलाश दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना से पूरे इलाके में मचा है हड़कंप
इस बीच परिवार ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और लाश उठाने से इनकार कर दिया । मुर्दाघर के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गए । परिवार की मांग थी कि परिवार की एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाए और सरकार 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद करें। आज प्रशासन से इस बारे में सहमति बनी। प्रशासन ने जल्द ही मांगों पर जायज फैसला लेने की बात कही । तब जाकर अनु का अंतिम संस्कार किया गया है।
कांग्रेस ने जांच समिति गठित की
इस पूरे घटनाक्रम पर आज दोपहर में कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी ओर से एक जांच दल गठित किया है। जिसमें तीन नेता शामिल हैं जो इस पूरे मामले की जांच अपने स्तर पर करेंगे और इसकी रिपोर्ट पुलिस की रिपोर्ट के साथ सबमिट करेंगे।