राजस्थान के लिए खुशखबर ही। जयपुर रेलवे स्टेशन अब वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने जा रहा है। जहां बच्चों के लिए स्टेशन पर खेलने से लेकर बड़ा शॉपिंग सेंटर भी होगा। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे राजस्थान के विकास को भी रफ्तार मिलेगी।
जयपुर. राजस्थान में वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होने के बाद अब रेलवे सेक्टर में बड़ा बदलाव होने वाला है। स्टेशन पर रूफ प्लाजा बनाए जाएंगे। केवल इतना ही नहीं बच्चों के लिए स्टेशन पर खेलने के लिए अलग से जगह भी बनाई जाएगी। और शहर में जो भी चीज खास मिलती है वह उस स्टेशन पर मिलेगी।
जयपुर जंक्शन बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन
यह बात आज राजधानी जयपुर में जयपुर जंक्शन पर आए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही है। उन्होंने कहा कि जयपुर के जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। जिसके तहत यहां सभी बदलाव किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है इससे राजस्थान के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। रेलवे सेक्टर में भी काम होंगे।
जयपुर रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन
रेल मंत्री ने कहा कि इस स्टेशन का काम जिस तरह से रिनोवेशन के तहत हो रहा है उसके बाद यह एक बेहतर रूप में निखर कर सामने आएगा। जयपुर जंक्शन पर एक बहुत बड़ी अंडरग्राउंड बेसमेंट पार्किंग की फैसिलिटी है। इस जगह पर कितना विशाल एरिया निकला है। ऐसे में यहां आने वाले यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
स्टेशन की छत पर बनेगा मल्टी प्लास
रेल मंत्री ने कहा कि अब स्टेशन पर जितने भी प्लेटफार्म होंगे उनके ऊपर होने वाली बड़ी छत पर एक प्लाजा बनाया जाएगा। जहां यात्री आराम से तो बैठ सकेंगे ही इसके अलावा वहां बच्चों के खेलने के लिए अलग से जगह भी बनाई जाएगी। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लंबे समय से मांग चल रही थी कि वंदे भारत ट्रेन को गांधीनगर स्टेशन पर रोका जाए। ऐसे में मैं कहता हूं कि आज से नियमित रूप से ट्रेन गांधीनगर स्टेशन पर भी रुकेगी।