राजस्थान से बड़ी खबर: सरकार की रसोई से लड़की का अपहरण, 10 लड़के उठा ले गए

राजस्थान के झुंझुनूं से बड़ी खबर है, जहां सरकार द्वारा संचालित श्रीअन्नपूर्णा रसोई से एक लड़की का अपहरण कर लिया। 10 लड़के दनादन अंदर घुसे और जबरदस्ती करने लगे। किसी ने हाथ पकड़ा तो किसी ने पैर पकड़ लिया। वहीं एक ने मुंह में कपड़ा ही ठूस दिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 12, 2024 11:20 AM IST

झुंझुनूं. खबर राजस्थान के झुंझुनू जिले से है। झुंझुनू में कुछ देर पहले दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण हो गया । सरकार द्वारा चलाई जा रही श्री अन्नपूर्णा रसोई में काम करने वाली इस युवति को तलाश करने के लिए अब पूरे जिले की पुलिस लगी हुई है। बताया जा रहा है इस अपहरण कांड में 10 अपहरणकरता शामिल है।‌ उनमें से कुछ नामजद हैं । कुछ की फोटो पुलिस को मिली है । इसी आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है । घटना झुंझुनू जिले के कोतवाली थाना इलाके की है।

अन्नपूर्णा रसोई में खाना बना रही थी लड़की

पुलिस ने बताया युवती रीको इलाके में स्थित अन्नपूर्णा रसोई में खाना बना रही थी।‌ उसका नाम सुमन भाटी है, जो मूल रूप से राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली है । वह करीब 2 महीने से अन्नपूर्णा रसोई में काम कर रही है।‌

कुछ ने हाथ-कुछ लड़कों ने पैर पकड़े, एक ने मुंह दबा दिया

प्रारंभिक सूचना के आधार पर पुलिस ने बताया कि सुमन आज सवेरे अन्नपूर्णा रसोई में सब्जी बना रही थी । इस दौरान कुछ लड़के रसोई में घुस आए। वहां काम कर रहे स्टाफ ने जब उन्हें बाहर जाने को कहा तो उन्होंने मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी । जैसे ही सुमन किचन से बाहर आई उसे जबरन अपने साथ ले गए।‌ कुछ ने हाथ पकड़े, कुछ लड़कों ने पैर पकड़े । एक लड़के ने मुंह बंद किया और बोलेरो गाड़ी में डालकर वे लोग सुमन को लेकर फरार हो गए।

कहीं मामला प्रेम प्रसंग का तो नहीं

सुमन भाटी के साथ ही रसोई में सुमन कुमारी भी काम कर रही थी । सुमन ने पुलिस को बताया कि जो लड़के रसोई में घुसे थे उनमें से कुछ को वह जानती है। उनके नाम नीरू, सुनील, हर्षवर्धन , राकेश और अन्य है। पुलिस का मानना है कि यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है या फिर प्रेम प्रसंग का भी मामला संभव हो सकता है ।पूरे घटनाक्रम की फिलहाल जांच की जा रही है।

क्या है अन्नपूर्णा रसोई

दरअसल राजस्थान सरकार की ओर से गरीबों को बेहद कम दाम में खाना देने के लिए सरकारी बजट पर रसोई चलाई जा रही है इन्हें अन्नपूर्णा रसोई नाम दिया गया है ₹6 में भरपेट भोजन के लिए इस तरह से रसोई पूरे राजस्थान में अलग-अलग जिलों में चलाई जा रही है।

Share this article
click me!