पीएम मोदी की एनर्जी का राज हैं ये राजस्थानी सुपर फूड, प्रधानमंत्री ने आस्ट्रेलिया में की थी इस डिश की तारीफ

Published : May 26, 2023, 01:09 PM IST
9 years of pm narendra modi government pm modi most favorite dishes

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को आज 26 मई 2023 को 9 साल पूरे हो चुके हैं। दिन रात मेहनत कर देश को आगे ले जाने वाले प्रधानमंत्री हेल्दी और एनर्जी देने वाला खाना पसंद करते हैं। उन्हें राजस्थानी फूड बेहद पसंद है। आइए बताते हैं PM के पसंदीदा व्यंजन…

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्या पसंद है खाने में.....। इसका जवाब देश दुनिया के करोड़ों लोग जरुरत जानना चाहते होंगे, कि आखिर वे हमेशा इतनी एनर्जी में कैसे रहते हैं। दरअसल प्रधानमंत्री पूरी तरह से शाकाहारी है और अपनी एज के अनुसार हैल्दी और एनर्जी देने वाला खाना पसंद करते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि राजस्थान के एक साधारण से भोजन को उन्होनें सुपर फूड बना दिया और उसे ग्लोबल बना दिया। आज पीएम मोदी की सरकार को नौ साल पूरे हो रहे हैं तो इस मौके पर उन नौ व्यंजन के बारे में पता करते हैं जो पीएम को सबसे ज्यादा भाते हैं।

पीएम मोदी ने दौसा में कहा था उन्हें राजस्थान की कौन सी डिश सबसे ज्यादा पसंद

 बाजरा और ज्वार का भोजन...देश में उगने वाले बाजरे का करीब साठ फीसदी राजस्थान में उगता है। हाल ही में पीएम मोदी जब राजस्थान आए और दौसा जिले में वे स्पीच दे रहे थे तो उन्होनें बाजरे के बारे में कहा था कि बाजरे की खिचड़ी और रोटी उन्हें बेहद पसंद है। ये उर्जा देने वाला फूड है लेकिन इसे मोटा अनाज कहकर साधारण समझा जाता है। मोदी ने इसे श्रीअन्न नाम दिया और उसके बाद हालात ये हो गए कि राजस्थान में बाजरे की मांग बढ़ गई। संसद भवन में भी बाजरा की खिचड़ी और रोटी सांसदों को परोसी जा चुकी है। बाजरे की राब भी पीएम बेहद पसंद करते हैं। 2023 वैसे भी इंटरनेशनल मिलेट्स इयर घोषित किया जा चुका है।

पीएम मोदी ने आस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान की थी जयपुर जलेबी की तारीफ

मोहन थाल यानि बेसन से बनने वाली मिठाई और जलेबी यानि मैदा से बनने वाली मिठाई.....। दोनो ही राजस्थान की पहचान है और पीएम को बेहद पसंद है। हाल ही में आस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान जलेबी का जिक्र मोदी ने अपनी स्पीच में किया था। मोहन थाल गुजरात में भी बनता और बिकता है। इसी तरह से राजस्थान के दौसा जिले की विशेष मिठाई यानि मावे से बनी डोवटा मिठाई भी मोदी को पसंद है।

जोधपुर में पीएम मोदी ने चखा था हल्दी की सब्जी और दाल बाटी का स्वाद

जोधपुर के दौरे पर आए पीएम ने हल्दी की सब्जी और दाल बाटी का स्वाद भी चखा। जोधपुर और आसपास के मारवाड इलाके में देशी घी में खड़े मसालों का उपयोग कर सर्दी के मौसम में बनने वाली हल्दी की सब्जी बड़े होटलों की शान है। दाल बाटी और चूरमा का स्वाद भी मोदी को भा चुका है।

गुजरात के पोहा, उपमा, थेपला और चाय भी पसंद, पीएम मोदी किचन का खर्च खुद उठाते हैं

पीएम के डेली रूटीन की बात करें तो मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मोदी को गुजराती भोजन भी बेहद पसंद है। गुजराती होने के कारण पोहा, थेपला, उपमा वे पसंद करते हैं और हर रोज के खाने में शामिल करते हैं। इसके अलावा कम चीनी की चाय भी वे दिन में दो बार लेते हैं। उनके सरकारी खानसामे को उनके सारे स्वाद पता हैं। एक आरटीआई के जवाब में ये भी पता चला कि मोदी किचन का खर्च खुद उठाते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी