प्रेग्नेंट हुई 9वीं की छात्रा, मौत के खौफ में ना चाहकर भी दर्द सहती रही, मासूम के खुलासे ने उड़ा दिए होश

Published : May 21, 2023, 04:12 PM ISTUpdated : May 21, 2023, 04:15 PM IST
9th class girl student  pregnant

सार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक कलयुगी चाचा ने अपनी ही 14 साल की भतीजे के साथ एक नहीं कई बार रेप किया। पीड़िता को गर्भवती तक कर दिया। मासूम अभी 9वीं क्लास में पढ़ाई करती है।

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से मानवता और सगे यानि खून के रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी चाचा ने अपनी ही 9वीं क्लास में पढ़ने वाली भतीजे के साथ रेप किया। आरोपी इतना बड़ा हैवान निकला कि उसने मासूम को जान से मारने की धमकी देकर एक नहीं कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता को उसने प्रेग्नेंट तक कर दिया। जब बच्ची की तबीयत बिगड़ गई तब कहीं जाकर मामले का खुलासा हुआ।

रोजाना नाबालिग भतीजी का रेप करता था चाचा

दरअसल, यह शर्मनाक घटना सूरजपुर जिले के जयनगर थाने क्षेत्र की है। 14 साल की लड़की से उसके ही चाचा ने रेप किया है। पीड़ित बच्ची ने जब ऐसा करने के लिए विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। मासूम जिंदा रहने के डर के चलते यह दर्द सहती रही। वह लड़की से शारीरिक संबंध बना चुका था। जिसके बाद लड़की की तबीयत बिगड़ गई। जांच कराई तो पीड़िता गर्भवती निकली।

बेटी की आपबीती सुनकर माता-पिता भी रोने लगे

बता दें कि कुछ दिन पहले नाबालिग बच्ची की अचानक पेट दर्द हुआ था। जिसके चलते उसकी मां उसे अस्पताल लेकर गई। इस दौरान पता चला की लड़की गर्भवती है। यह सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। पीड़िता के माता-पिता को उसके गर्भवती होने के बात पता चली तो उन्होंने उससे पूछताछ की तो वह रोने लगी। किसी तरह लड़की ने रोते हुए चाचा की काली करतूत बताई। इसेक बाद परिजन बेटी को साथ लेकर पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को पकड़न के लिए तलाश शुरू कर दी है। आरोपी को पकडने के लिए कई जगह दबिश दी है, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। पुलिस को पता चला कि आरोपी भागकर ट्रेन से कोलकाता के लिए रवाना हुआ होगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर