
चित्तौड़गढ़. राजस्थान का चित्तौड़गढ़ शहर जो अक्सर खबरों से दूर रहता है लेकिन अब यह शहर एक खूबसूरत लड़की के सुसाइड के बाद फिर से चर्चा में आया है । हंसती मुस्कुराती अनामिका अपने परिवार के लिए खुशियों का पिटारा थी । पिता और परिवार के लोग खुश थे और अनामिका के लिए लड़का तलाश कर रहे थे, लेकिन अनामिका की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया। उसके सुसाइड के करीब 2 महीने के बाद अब पुलिस को उसके फ्लैट से एक डायरी मिली है और इस डायरी ने कई राज खोल दिए हैं। चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है ।
अनामिका आईसीआईसीआई बैंक में करती थी नौकरी
कोतवाली पुलिस ने बताया कि 5 मार्च को अनामिका ने सुसाइड कर लिया था। वह अपने फ्लैट में अकेली रहती थी । वह एक कंपनी में रिकवरी का काम देखती थी और इस कंपनी में करीब डेढ़ साल से जॉब कर रही थी । जिस कंपनी में वह जॉब करती थी वह कंपनी आईसीआईसीआई बैंक की रिकवरी का काम देखती थी।
बेटी की मौत के बाद उदयपुर चल गया बेबस परिवार
कोतवाली पुलिस ने बताया कि अनामिका के पिता और परिवार चित्तौड़गढ़ जिले में ही रहते थे । लेकिन करीब 2 साल पहले अनामिका की मां की मौत हो जाने के बाद पूरा परिवार उदयपुर शिफ्ट हो गया था। लेकिन जॉब के लिए अनामिका वापस चित्तौड़गढ़ में आ गई थी और यहां पर एक सोसाइटी में तीसरे माले की बिल्डिंग में 314 नंबर के फ्लैट में किराए पर रह रही थी।
पिता-बोले मेरी फूल सी बेटी इतने दुखों में थी हमें पता भी नहीं चला
5 मार्च को अनामिका जब काम पर नहीं पहुंची तो उसके घर पर आकर उसके सहयोगियों ने और उसके कुछ रिश्तेदारों ने उसे तलाशा। वह वहां पर फंदे से लटकी हुई मिली थी। पिता लगातार पुलिस को कहते रहे की बेटी इतना बुजदिली का काम नहीं कर सकती , इसके पीछे जरूर कोई ना कोई बड़ी वजह है। आखिर वह वजह अब सामने आ गई। पिता ने कहा मुझे मेरी बेटी को वापस ले जाना था, लेकिन अब वह हमारे जीवन में नहीं रही। पहले उसकी मां ने साथ छोड़ दिया और अब बेटी हमेशा के लिए चली गई। पुलिस ने अनामिका के फ्लैट से एक डायरी बरामद की है।
आनामिका की डायरी ने खोले प्रेमी के शॉकिंग राज
इस डायरी में देव नाम के एक युवक के बारे में बातें लिखी हुई है । पुलिस का मानना है कि अनामिका देव से प्रेम करती थी और देव के ठुकराने या अन्य किसी कारण से उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने अनामिका के पिता की शिकायत पर देव नाम के शख्स के ऊपर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है और अब देव की तलाश की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।