दिल दहलान वाले यह वीडियो अजमेर जिले के ब्यावर का है। यहां एक शराबी धर्मशाला की छत से कूद गया। जिस समय यह हादसा हुआ, वहां नीच कई लोग खड़े थे। वे चिल्लाते रहे, लेकिन शराबी ने सबकी बात अनसुनी कर मौत का छलांग लगा दी।
अजमेर. दिल दहलाने वाला यह वीडियो अजमेर जिले के ब्यावर का है। यहां एक शराबी धर्मशाला की छत से कूद गया। जिस समय यह हादसा हुआ, वहां नीच कई लोग खड़े थे। वे चिल्लाते रहे, लेकिन शराबी ने सबकी बात अनसुनी कर मौत की छलांग लगा दी। घटना 7 अप्रैल की शाम 6 बजे की है। शराबी ने धर्मशाला की दूसरी मंजिल से जम्प लगाई थी। हालांकि उसे घायल होन पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
ब्यावर सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जोधा के अनुसार मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी निहाल सिंह (33) की रूप में हुई है। लोगों का भी कहना है कि वो शराब पीए हुए था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वो किसी ट्रेन से उतरकर आया था। इसके बाद धर्मशाला की छत पर चढ़ गया। लोग उसे रोकते रहे, लेकिन वो नहीं माना और छत से कूद गया।
पुलिस के अनुसार, पुलिस ने उसे ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से उसे अजमेर रेफर किया गया था। अजमेर में शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने सुसाइड क्यों की अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक की पहचान उसक पास मिले डॉक्यूमेंट से की थी।
यह भी पढ़ें
बेटी पर सालों से इसी तरह बुरी नजर गड़ाए बैठा था पिता, मां को बहुत बाद में पता चला कि आखिर माजरा क्या है?
जयपुर में उर्वशी रौतेला के ईवेंट में शॉकिंग एक्सीडेंट, घबराकर मुंह पर हाथ रखकर चीख पड़ीं