Trump टैरिफ से संकट में बीकानेर का ऊन उद्योग, 20 लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे-छलक पड़ा दर्द

Share this Video

बीकानेर का ऊन और कालीन उद्योग, जिसकी 150 साल पुरानी विरासत है, अमेरिका द्वारा निर्यात पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद गंभीर संकट का सामना कर रहा है। लगभग 1200 करोड़ रुपये के वार्षिक निर्यात के आधे से भी कम रह जाने के साथ, व्यापारियों ने कुशल कारीगरों और ग्रामीण महिला श्रमिकों के बीच भारी बेरोजगारी की चेतावनी दी है।

Related Video