
Rajasthan Flood : कमर तक भरा पानी, ट्रैक्टर से खींच रहे गाड़ियां... राजस्थान में तबाही के 5 वीडियो
राजस्थान में इन दिनों बाढ़ और बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लोगों को घरों में कैद रहना पड़ रहा है। तमाम जगहों पर तो जलभराव इतना ज्यादा है कि लोग घरों की छतों पर दिन और रात गुजार रहे हैं। चंबल, पार्वती समेत सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर रेसक्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए अब राहत नहीं परेशानी लेकर आ रही है। सड़कें जलमग्न हैं इसके चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावति है। धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। सेना, NDRF और SDRF की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य कर रही हैं। पार्वती बांध के 4 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे 4401 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।