अशोक और वसुंधरा में गहरी दोस्ती: केजरीवाल ने बताए राजस्थान की राजनीति के सीक्रेट!...फिर किया बड़ा ऐलान

Published : Mar 13, 2023, 06:18 PM ISTUpdated : Mar 13, 2023, 06:20 PM IST
aam aadmi party entry in rajasthan

सार

राजस्थान में इसी साल होने वाले विधासभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच आज आम आदमी पार्टी ने बड़ी रैली आयोजित की। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान शामिल हुए।

जयपुर. आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में आकर ताल ठोक ही दी है । आम आदमी पार्टी के पूरे देश में दो मुख्यमंत्री हैं , कांग्रेस के भी पूरे देश में दो ही मुख्यमंत्री हैं । इस हिसाब से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में सीधी टक्कर है । आम आदमी पार्टी ने एक और राज्य को जीतने के लिए ताल ठोक दी है। पार्टी के दोनों मुख्यमंत्री आज जयपुर राजस्थान में रहे और उन्होंने जयपुर की गलियों में तिरंगा रैली निकाली ।

ओपन ट्रक में निकाली दो मुख्यमंत्रियों ने तिरंगा यात्रा

मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दोपहर करीब 4:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे । उनके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे । दोनों जयपुर के चारदीवारी इलाके में पहुंचे वहां पर तिरंगा यात्रा ज्वाइन की । ओपन ट्रक में दोनों मुख्यमंत्री जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखे ।

शहर की गलियों से गुजरा तिरंगा कारवां

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर घर में झाड़ू होनी ही चाहिए , हम भी यही चाहते हैं । राजस्थान की जनता से हम एक मौका चाहते हैं 5 साल के लिए । वैसे भी राजस्थान की जनता 5 साल से ज्यादा किसी को टिकने नहीं देती है । अरविंद केजरीवाल ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद दिल्ली और पंजाब में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। स्कूल और अस्पताल शानदार बन गए हैं। स्कूलों में शिक्षा मुफ्त दी जा रही थी तो केंद्र सरकार को पसंद नहीं आई और उन्होंने हमारे नेता को आबकारी के मामले में फंसा कर जेल भेज दिया । लेकिन हम हमारा काम लगातार कर रहे हैं।

गहलोत और वसुंधरा ने आपस में बना रखा है तगड़ा गठबंधन: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का तगड़ा गठबंधन है । दोनों ही एक दूसरे की सरकार को सपोर्ट करते हैं और गिरने नहीं देते । जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार का गिरने का समय आया तो वसुंधरा राजे मजबूती से खड़ी हो गई और अपने साथ सारे एमएलए भी ले लिए। इसी तरह कांग्रेस ने भी कई बार वसुंधरा राजे की सरकार गिरने से बचाई है । इन दोनों का तगड़ा गठबंधन है , जिसे जनता समझ नहीं पा रही है । यह लोग अंदर कुछ है और जनता के सामने कुछ और है। केजरीवाल ने कहा कि हमें जनता से सिर्फ एक मौका चाहिए । एक बार मौका देकर देखिए अगर पसंद नहीं आए तो 5 साल बाद उखाड़ फेंके।

राजस्थान को पंजाब की तरह बनाएं: मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब तरक्की की राह पर है। हमारा उद्देश्य नशे को काबू करना है । स्कूल , अस्पताल , बिजली, पानी सब जरूरतमंदों का आसानी से मिल रहा है । अगर राजस्थान की जनता मौका देती है तो राजस्थान में भी हमारी यही प्लानिंग है। हमें राजनीति नहीं आती हमें दिल जीतना आता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में