बीकानेर (bikaner news). खबर राजस्थान के बीकानेर जिले से है। बीकानेर में विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गाड़ी से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुए नर्सिंग ऑफिसर हसन की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वह जिस अस्पताल में भर्ती था उसी अस्पताल में ड्यूटी करता था और उसे अस्पताल के बाहर उसकी दुर्घटना हुई थी । इस घटनाक्रम के बाद बीकानेर से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने अपनी सरकारी गाड़ी को बीकानेर के सदर थाने में खुद ही जमा करा दिया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
राजमाता की शोक सभा से लौट रहे थे एमएलए तभी हुआ हादसा
प्रारंभिक सूचना के आधार पर पता चला कि विधायक बिहारीलाल बिश्नोई बीकानेर के पूर्व राजघराने की राजमाता सुशीला कुमारी की शोक सभा में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान रविवार शाम को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के सामने उनकी गाड़ी अस्पताल से निकले बाइक सवार हसन से टकरा गई। हसन अस्पताल में नर्सिंग अफसर था और नाइट ड्यूटी पूरी करके लौट रहा था। हादसे के बाद बाइक भी चकनाचूर हो गई। पुलिस ने बताया कि हसन सड़क पर बने कट को क्रॉस करते हुए मेन रोड पर आ रहा था, इस दौरान विधायक की गाड़ी से टक्कर लग गई।
मृतक के परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने बताया कि हसन के सिर में गंभीर चोट आई। उसको तुरंत वहीं से हॉस्पिटल लाया गया। पर सिर की चोंट गहरी होने के चलते उसने ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया। हसन की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई नहीं की है। बिहारीलाल बिश्नोई का कहना है कि वे हर कार्रवाई के लिए तैयार हैं। गाड़ी की गति सामान्य थी, लेकिन फिर भी हादसा हो गया। यह ठेस पहुंचाने वाला है।
इसे भी पढ़े- कार चकनाचूर-सीट से चिपक गई लाशें, देखिए करोड़पति कारोबारी के परिवार का हुआ भयानक एक्सीडेंट
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।