जयपुर (jaipur news). राजस्थान में है चुनावी साल है साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग पार्टियों ने अपनी तैयारियों को जांचना परखना शुरू कर दिया है। जयपुर में आज 2 बड़े प्रदर्शन है इनमें पहला आम आदमी पार्टी का है और दूसरा कांग्रेस का है। राजस्थान के कांग्रेस नेता आज अदानी समूह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । उन्होंने राजभवन का घेराव करने की तैयारी कर ली है। हालांकि राज भवन के बाहर पुलिस का पहरा पहले ही तैनात कर दिया गया है। अदानी समूह के मामले में पहले एसबीआई कार्यालय और एलआईसी के बाहर धरने प्रदर्शन किए जा चुके हैं। अब आज सिविल लाइंस फाटक पर धरना प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेता हुए शामिल
इसमें कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इन नेताओं में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा , कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, टीकाराम जूली , कृष्णा पूनिया समेत तमाम बड़े नेता शामिल रहे । सिविल लाइंस जनसभा में कांग्रेसी नेताओं ने अदानी समूह को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार अपने चहेते अडानी समूह को बचाना चाह रही है। उनके खिलाफ कोई बयान बाजी नहीं सुनाई देती। कोई बयान बाजी करता है तो उसके खिलाफ एक्शन ले लिया जाता है , जबकि होना यह चाहिए कि अदानी समूह के खिलाफ जांच पड़ताल की जाए और उसके बाद सख्त कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस कैबिनेट मंत्री ने पार्टी नेताओं को कही ये बात
कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अब सभी साथियों को ध्यान देने की जरूरत है, यह साल चुनाव का है और इस साल मंत्रियों विधायकों और कांग्रेस के अन्य नेताओं पर ईडी के छापे पड़ सकते हैं। अतः सचेत रहने की जरूरत है और अपने कार्य को ईमानदारी से करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि धरना प्रदर्शन की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी । एक तरफ विधानसभा जारी है और दूसरी तरफ यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े- हर ओर छाए अडानी : अब निवेशकों को खुश करने के लिए उठाया ये बड़ा कदम, एक झटके में चुकाए 2.65 अरब डॉलर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।