बस एक शब्द कहकर CM ने वीरांगनाओं की मांग का मैटर कर दिया क्लोज, बोले- यह बेहूदा मांग, किस किस को देंगे नौकरी

राजस्थान में पुलवामा अटैक में जान गंवाने वाले जवानों की वीरांगनाओं की अपने देवरों को नौकरी देने की मांग के मामले में 10 दिनों से जारी सियासी घमासान में सीएम अशोक गहलोत ने एक शब्द में जवाब देकर पूरा मैटर क्लोज कर दिया है।

 

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में वीरांगनाओं के देवरो को नौकरी देने के मामले को लेकर पिछले करीब 10 दिनों से सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जमकर बयान बाजी चल रही है। कई बार तो कांग्रेस भाजपा और पुलिस आमने सामने भी हुई। लेकिन इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने इस मामले में अपनी राय एक शब्द में ही दे दी है। जिसके बाद साफ जाहिर है कि इस कार्यकाल में तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार वीरांगनाओं की इस मांग को मांगने के लिए तैयार रही।

Latest Videos

वीरांगनाओं की मांग का कोई औचित्य नहीं- सीएम

रविवार को सीकर दौरे पर आए सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता वीरांगनाओं को सड़कों पर उतार कर उनको बेइज्जत करने में लगे हुए हैं। इस तरह की राजनीति राजस्थान को आज पूरे देश में बदनाम कर रही है। सीएम ने कहा कि तीनों वीरांगना जो मांग कर रही है वह मांग ही बेहूदा है। जिसका कोई औचित्य नहीं है। सीएम ने कहा कि यदि मैं उनकी मांग मान भी लेता हूं तो राजस्थान में सैकड़ों वीरांगना हैं उनके परिवार भी इसी तरह की मांग करने लगेंगे तो फिर सरकार क्या करेगी और किस को नौकरी देगी।

विपक्ष को भी जमकर घेरा

सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरोप लगाती है कि कांग्रेस ने शहीदों के परिवारों के लिए कुछ भी नहीं किया। लेकिन वह यह नहीं जानते कि जिस दौरान कारगिल का युद्ध हुआ मैं खुद उस वक्त मुख्यमंत्री था। राजस्थान में 56 शहीदों के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं खुद जाकर आया। मैंने उनके परिवारों को 25 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा, नहर के पास जमीन सहित कई राहत के पैकेज दिए। इतना ही नहीं मैंने तो गर्भवती शहीदों की पत्नियों के बच्चों को भी नौकरी देने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि शहीदों के माता-पिता को भी हम हर महीने सहायता राशि दे रहे हैं। जिससे कि बुढ़ापे में उन्हें भी कोई तकलीफ ना हो।

इसे भी पढ़े- अब वीरांगनाओं के सामने वीरांगनाओं को उतारने की तैयारीः सीएम गहलोत ने खेला नहले पर दहला का दाव, पढ़ें पूरी खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP