प्रचंड बहुमत से जीतेगी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी: BJP के दिग्गज नेता का दावा, इस वजह के चलते कही ये बात

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रदेश की राजनीति को लेकर दावा किया है कि 9 महीने बाद होने वाले विधानसभा में बीजेपी 200 में से 163 सीटें जीतने के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

जयपुर (jaipur news). भारतीय जनता पार्टी के एक दिग्गज नेता सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को राजस्थान में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी। 200 विधानसभा सीटों में से 163 सीट भारतीय जनता पार्टी के हाथ में होगी और उसे किसी अन्य की जरूरत नहीं होगी सरकार बनाने के लिए। हालांकि उन्होंने अपने इस दावे में यह नहीं बताया कि इस जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा , यह अभी भी राजस्थान की भाजपा में बड़ा सवाल बना हुआ है । सुधांशु त्रिवेदी रविवार को राजस्थान के दौरे पर थे । उन्होंने जयपुर में मीडिया को यह बयान दिय।

आपसी कलह में ही कांग्रेस अपना कद कर रही कम

Latest Videos

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह साल भारतीय जनता पार्टी का होगा। भारतीय जनता पार्टी के अधिकतर नेता चुनाव जीत जाएंगे । त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस अपनी आपसी कलह में ही अपना कद कम करती जा रही है। दरअसल सुधांशु त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं आए थे, त्रिवेदी जयपुर के जवाहर सर्किल क्षेत्र में स्थित एक पांच सितारा होटल में एक पुस्तक के विमोचन के लिए आए हुए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत एक फूल दो माली के जैसी हो रही है , यह फूल तबाह होना तय है।

वीरांगनाओं के साथ दुर्व्यवहार में कांग्रेस को घेरा

त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी ओछी पार्टी है जो शहीदों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। उनके परिवार के लोगों के साथ घटिया हरकतें कर रही है। उन्होंने ही सबसे पहले बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे । त्रिवेदी ने कहा कि आने वाला समय भाजपा का है ,यह तय है। कांग्रेस जितने भी राज्य में बची है वहां से उनका खत्म होना निश्चित है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद त्रिवेदी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से उन्होंने वापस दिल्ली के लिए उड़ान भर ली । त्रिवेदी के इन बयानों का फिलहाल कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
रेड साड़ी में Ankita Lokhande ने जमकर खेली होली #Shorts
UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली
CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां
CM Rekha Gupta पहुँची BJP Office, Holi के कार्यक्रम में दिखे Delhi के बड़े नेता