नई कार से गोवा घूमने जा रहे थे 5 दोस्त, लेकिन एक छोटी सी गलती 3 की हो गई मौत...खौफनाक था हादसे का मंजर

Published : Mar 13, 2023, 11:06 AM IST
Sirohi news three friends died together were going to goa IN Rajasthan

सार

राजसथान के सिरोही से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक भीषण एक्सीडेंट में 5 दोस्तों में से तीन की मौके पर मौत हो गई। पांचों नई कार से गोवा घूमने के लिए जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी राजस्थान की सीमा पार के पास पहुंची और हादसा हो गया।

सिरोही. खबर राजस्थान के सिरोही जिले से है। सिरोही जिले से होकर गुजर रहे चूरू के पांच दोस्तों में से तीन की मौत हो गई , दो अन्य की हालत बेहद गंभीर है । परिवार वालों ने उनको मना किया था कि गोवा घूमने जाने के लिए कार ले जाना अच्छा निर्णय नहीं है , लेकिन वह लोग नहीं माने और अपनी नई कार लेकर राजस्थान से गोवा घूमने के लिए निकल गए । लेकिन राजस्थान की सीमा भी वह लोग पार नहीं कर सके और उनमें से तीन की मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना इलाके में झाडोली बाईपास के नजदीक हुआ । यह फोरलेन रोड है जो ब्यावर से पिंडवाड़ा होते हुए गुजरती है ।

मंजर इतना भयानक कार कबाड में बदल चुकी थी...

पिंडवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि जिस कार में पांचों दोस्त सवार थे , वह कार कबाड़ में बदल चुकी है। बताया जा रहा है कि कार कुछ महीने पहले ही खरीदी गई थी , काफी समय से दोस्त लॉन्ग ड्राइव की तैयारी कर रहे थे । आखिर रविवार को उन्होंने जाने का निश्चय कर ही लिया। पुलिस ने बताया कि चूरू जिले के रहने वाले प्रताप सिंह , करणी सिंह, शिव सिंह, विक्रम और विक्रम सिंह 5 लोग कार में सवार थे । कार चलाने के दौरान दोस्त कार के अंदर ही हंसी मजाक कर रहे थे , इसी दौरान पिंडवाड़ा हाईवे से गुजरते समय कार जरा सी बेकाबू हो गई और फुटपाथ किनारे गहरे गड्ढे के अंदर पलट गई।

मौत के बाद पूरे जिले में बवाल मचा हुआ

कार की स्पीड तेज थी , इस कारण कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई । कार में फंसे हुए लोगों को कार के कई हिस्से काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि विक्रम और विक्रम सिंह नाम के दो लड़के बेहद गंभीर घायल हैं । जबकि तीन अन्य साथियों की मौत हो चुकी है । एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद पूरे जिले में बवाल मचा हुआ है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह