नई कार से गोवा घूमने जा रहे थे 5 दोस्त, लेकिन एक छोटी सी गलती 3 की हो गई मौत...खौफनाक था हादसे का मंजर

राजसथान के सिरोही से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक भीषण एक्सीडेंट में 5 दोस्तों में से तीन की मौके पर मौत हो गई। पांचों नई कार से गोवा घूमने के लिए जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी राजस्थान की सीमा पार के पास पहुंची और हादसा हो गया।

सिरोही. खबर राजस्थान के सिरोही जिले से है। सिरोही जिले से होकर गुजर रहे चूरू के पांच दोस्तों में से तीन की मौत हो गई , दो अन्य की हालत बेहद गंभीर है । परिवार वालों ने उनको मना किया था कि गोवा घूमने जाने के लिए कार ले जाना अच्छा निर्णय नहीं है , लेकिन वह लोग नहीं माने और अपनी नई कार लेकर राजस्थान से गोवा घूमने के लिए निकल गए । लेकिन राजस्थान की सीमा भी वह लोग पार नहीं कर सके और उनमें से तीन की मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना इलाके में झाडोली बाईपास के नजदीक हुआ । यह फोरलेन रोड है जो ब्यावर से पिंडवाड़ा होते हुए गुजरती है ।

मंजर इतना भयानक कार कबाड में बदल चुकी थी...

Latest Videos

पिंडवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि जिस कार में पांचों दोस्त सवार थे , वह कार कबाड़ में बदल चुकी है। बताया जा रहा है कि कार कुछ महीने पहले ही खरीदी गई थी , काफी समय से दोस्त लॉन्ग ड्राइव की तैयारी कर रहे थे । आखिर रविवार को उन्होंने जाने का निश्चय कर ही लिया। पुलिस ने बताया कि चूरू जिले के रहने वाले प्रताप सिंह , करणी सिंह, शिव सिंह, विक्रम और विक्रम सिंह 5 लोग कार में सवार थे । कार चलाने के दौरान दोस्त कार के अंदर ही हंसी मजाक कर रहे थे , इसी दौरान पिंडवाड़ा हाईवे से गुजरते समय कार जरा सी बेकाबू हो गई और फुटपाथ किनारे गहरे गड्ढे के अंदर पलट गई।

मौत के बाद पूरे जिले में बवाल मचा हुआ

कार की स्पीड तेज थी , इस कारण कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई । कार में फंसे हुए लोगों को कार के कई हिस्से काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि विक्रम और विक्रम सिंह नाम के दो लड़के बेहद गंभीर घायल हैं । जबकि तीन अन्य साथियों की मौत हो चुकी है । एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद पूरे जिले में बवाल मचा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज