राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अब आम आमदी पार्टी ने भी कर ली है। दिल्ली और पंजाब के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जयपुर में आप की तिरंगा यात्रा में शामिल होने जयपुर आ रहे हैं।
जयपुर. आम आदमी पार्टी कई महीनों से राजस्थान में सभाएं धरने और प्रदर्शन कर रही है। लेकिन आज आम आदमी पार्टी का मिशन फतेह राजस्थान शुरू हो गया है । आज पहली बार राजस्थान में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा प्रदर्शन है। प्रदर्शन कम रैली जयपुर में आयोजित की जा रही है और इसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हो रहे हैं। आज दोपहर बाद शुरू होने वाली है । रैली जयपुर शहर के कई बड़े इलाकों से होकर गुजरेगी। इस रैली की तैयारी पिछले कई दिनों से आप पार्टी राजस्थान में प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा कर रहे हैं । विनय मिश्रा का दावा है कि कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं और वे जल्द ही आम आदमी पार्टी से दिखाई देंगे।
रैली से पहले केजरीवाल और पूनिया की मुलाकात की चर्चा शुरू
आम आदमी पार्टी की आज शुरू होने वाली रैली से पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और आम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुलाकात चर्चा में है। पिछले दिनों दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी , ऐसा दावा किया जा रहा है । उसके बाद अब आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा दावा कर रहे हैं कि कई बड़े नेता उनके संपर्क में है और वे जल्द ही पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं । अरविंद केजरीवाल और सतीश पूनिया की मुलाकात के बारे में विनय मिश्रा ने ही दावा किया है और इस दावे पर सतीश पूनिया ने कहा है कि हमारे यहां ऐसा नहीं होता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
दरअसल सतीश पूनिया और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के बारे में एक यूजर ने विनय मिश्रा को टैग करके उनसे बातचीत की थी,, कहा था कि सुना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है और कई घंटे की मीटिंग हुई है। इस मीटिंग के बाद क्या राजस्थान में राजनीतिक उठापटक देखने को मिल सकता है, कृपया जवाब दें महोदय ,
ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
जवाब में विनय मिश्रा ने लिखा कि सतीश पूनिया वरिष्ठ नेता है। हो सकता है दोनों नेताओं के बीच एक शिष्टाचार मुलाकात हुई हो। मैं इस मामले में कुछ पब्लिक में नहीं कह सकता । हां राजस्थान के कई बड़े नेता जरूर संपर्क में हैं । यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इसका जवाब सतीश पूनिया ने दे दिया है। विनय मिश्रा का इस पर दोबारा कोई जवाब नहीं आया है । अब देखना यह होगा कि आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा का दावा कितना प्रभावी साबित हो सकता है । आम आदमी पार्टी राजस्थान में बड़े स्तर पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है।