जीप में भाई ने लिफ्ट नहीं दी तो मार दी तलवार, पुलिस ना पकड़े इस लिए युवक ने कर लिया खतरनाक काम, शॉकिंग है कहानी

राजस्थान की एजुकेशन सिटी यानि कोटा शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां लाखों बच्चे हाई एजुकेशन लेने आते है, वहीं इसका काला सच भी है। जहां भाई ने मामूली से विवाद के बाद अपने ही भाई को तलवार मार दिया। पकड़ा ना जाए इसलिए कर लिया खतरनाक काम।

कोटा ( kota news). राजस्थान में कोटा ऐसा शहर है जिसे शिक्षा की नगरी कहा जाता है। पूरे देश दुनिया से लाखों छात्र हर साल इंजीनियर और डॉक्टर बनने का सपना लिए कोटा आते हैं और उनमें से बहुत से अपने सपने पूरे भी करते हैं। लेकिन शिक्षा की नगरी कोटा का एक काला सच भी है और वह सच है चाकूबाजी और तलवारबाजी। कोटा प्रदेश का पहले नंबर का शहर है जहां पर चाकूबाजी और तलवारबाजी के सबसे ज्यादा के सामने आते हैं। इसी तरह का एक केस और सामने आया है। इसकी जांच कोटा जिले की कोथुन थाना पुलिस कर रही है। मामला मोतीपुरा गांव का है।

तीन सगे भाई आपस में मिलकर करते है खेती का काम

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले राजकुमार, मनोज और मुकेश तीन सगे भाई हैं। तीनों भाई के हिस्से में आठ 8 बीघा जमीन है। उनमें से दो भाई कोटा शहर में रहते हैं जिनके नाम मनोज और मुकेश हैं। तीनों भाई खेती करते हैं। राजकुमार गांव में ही रहता है और राजकुमार के साथ उसकी माताजी भी गांव में ही रहती है। रविवार को राजकुमार खेती बाड़ी का काम पूरा करके रात के समय गांव में बने अपने घर जा रहा था। वहीं से उसका छोटा भाई मनोज भी गुजर रहा था।

कार में लिफ्ट मांगने के नाम पर हो गया दो भाईयों में विवाद

मनोज शहर की तरफ आ रहा था और राजकुमार को भी वही जाना था। राजकुमार ने अपने सबसे छोटे भाई मनोज से लिफ्ट मांगी ताकि वह अपने घर सही समय पर जा सके , लेकिन इसी बात पर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान राजकुमार ने अपने हाथ में पकड़ी तलवार से मनोज को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मनोज की जीप में खून ही खून फैल गया। राजकुमार को लगा कि छोटे भाई की उसके हाथ से हत्या हो गई है, उसने तलवार को कुएं में फेंक दिया और घर की तरफ दौड़ गया।

पुलिस ना पकड़े इसलिए भाई ने कर लिया सुसाइड

घर जाते ही अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया। परिवार के सदस्यों ने कमरा खोलने की कोशिश की लेकिन जब तक राजकुमार ने फांसी लगा ली थी। कमरा तोड़कर जब परिवार के लोग अंदर घुसे तो पता चला राजकुमार फंदे से लटक रहा था। इसकी सूचना तुरंत कोथून पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को मुर्दाघर में रखवाया। जिस भाई की हत्या के डर से भाई ने सुसाइड किया उस भाई की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी । है लेकिन अपने आप में यह घटना हैरान करने वाली है । इस घटना के बाद से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़े- होली के दिन एक युवक को राम-राम करने पर मिल गई तगड़ी सजा, गुंडों ने ऐसा हाल किया की जिंदगी के लिए लड़ रहा जंग

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें