सार

राजस्थान के अलवर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां धुलंडी के दिन एक युवक का होली के दिन कुछ अनजान लोगों को राम राम कर त्यौहार की बधाई देने की मिली इतनी खतरनाक सजा कि सिर और पेट में पहुंचा गंभीर नुकसान। गुंडों ने 7 चाकू मारे, हालत बेहद गंभीर।

अलवर (alwar news). खबर राजस्थान के अलवर जिले से हैं। शहर के n.e.b. थाना पुलिस ने दो गुंडों को गिरफ्तार किया है। तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। यह पूरा घटनाक्रम धुलंडी की शाम का है। पुलिस ने बताया कि मनीष सैनी नाम का युवक धुलंडी की शाम को अपने एक साथी अजय के साथ बाइक से कांच वाली गली से होकर गुजर रहा था। पास में 2 बाइक और चल रही थी जिस पर 6 युवक सवार थे। अजय जो कि बाइक पर पीछे बैठा था उसने नजदीक से गुजर रहे बाइक सवार तीन युवकों से राम-राम कहा और होली की शुभकामनाएं दी । लेकिन यह शुभकामनाएं उन बाइक सवार लड़कों को अच्छी नहीं लगी ।

होली की बधाई देतेे ही भड़क गए आरोपी कर दिया ये हाल...

उन्होंने मनीष की बाइक को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। अजय जैसे ही नीचे गिरा वैसे ही उन बदमाशों ने अजय को पीटना शुरू कर दिया । मनीष ने बचाने की कोशिश की तो मनीष से भी हाथापाई की। इस दौरान 2 बदमाशों ने अपनी जेब से चाकू निकाले । उनमें से एक ने अजय के सिर में दो चाकू मारे और दूसरे ने अजय के पेट और पीठ पर 5 बार चाकू से वार किए। खून से सनी हालत में आजय को वहीं छोड़कर सभी फरार हो गए। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

बेवजह बात कर रहा था पीड़ित तो दे दी खौफनाक सजा

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अजय को अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटनाक्रम में पुलिस ने आज अल्ताफ उर्फ आफताब और देवराज बैरवा नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों पक्ष एक दूसरे को बिल्कुल भी नहीं जानते थे। आफताब और देवराज ने पुलिस को बताया कि जब अजय ने बेवजह बातचीत करने की कोशिश की तो उसे पटक के पीट दिया। पुलिस का मानना है कि आफताब और देवराज उस दिन शराब के नशे में थे। उनके फरार साथी की तलाश की जा रही है। अजय की हालत गंभीर है। वह मजदूरी का काम करता है।.

इसे भी पढ़े- दर्दनाक सड़क हादसाः शादी के बाद पहली होली मनाने जा रहे युवक के साथ चाचा भतीजे की गई जान, 2 घरों में पसरा मातम