आप ने जारी की राजस्थान में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कई नाम चौंकाने वाले

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पार्टी ने 21 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

जयपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में इस बार बड़े स्तर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। पार्टी का कहना है कि वह 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और इसी को देखते हुए अब तक 44 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित भी कर दिए हैं। पार्टी ने आज दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

प्रत्याशियों में कई रिटायर आईएएस और आरएएस शामिल
इन उम्मीदवारों में कांग्रेस और भाजपा के पुराने या बागी नेताओं के अलावा सीनियर लेवल के प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। इनमें से कई रिटायर भी हो चुके हैं। पार्टी ने कुछ दिन पहले 23 लोगों की लिस्ट जारी की थी। इसके बाद आज 21 अन्य उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।‌ अब तक कुल 44 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए गए हैं। 

Latest Videos

सबसे बड़ी बात यह है कि आम आदमी पार्टी बिना गठबंधन के राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। पार्टी का कहना है कि अभी तक किसी भी पार्टी से गठबंधन की कोई प्लानिंग नहीं है। पार्टी ने कई बड़े शहरों में उम्मीदवार घोषित किए हैं। 

देखें लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट
इनमें बीकानेर जिले की वेस्ट विधानसभा सीट से मनीष शर्मा, चूरू जिले की रतनगढ़ विधानसभा सीट से डॉक्टर संजू बाला, सीकर जिले से सागर सिंह खिचड़, शाहपुरा से रामेश्वर प्रसाद सैनी, जयपुर की चोमू सीट से हेमंत कुमार कुमावत , सिविल लाइन सीट से अर्चित गुप्ता, बस्सी सीट से राम प्रसाद जाट, बहरोड़ सीट से एडवोकेट हरदान सिंह गुर्जर, रामगढ़ सीट से विश्वेंद्र सिंह, नदबई सीट से रोहिताश चतुर्वेदी, करौली सीट से हिना फिरोज बेग, सवाई माधोपुर सीट से मुकेश, खंडार सीट से मांगीलाल बैरवा को पार्टी ने टिकट दिया है।

पढ़ें कौन हैं ज्योति खंडेलवाल जिन्होंने राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को दी टेंशन…

अभी पार्टी दो और लिस्ट जारी करेगी 
 इनके अलावा मारवाड़ जंक्शन से नरपत सिंह को, बाली से लाल सिंह को, जोधपुर विधानसभा सीट से रोहित जोशी को, सांचौर विधानसभा सीट से रामलाल बिश्नोई को, भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से पूरणमल खटीक को, पीपलखूंट सीट से दिलीप कुमार मीणा को, छाबड़ा सीट से रिटायर्ड आईआर एस आरपी मीना को टिकट दिया है। वहीं खानपुर से दीपेश कुमार सोनी को पार्टी ने टिकट दिया है। अभी पार्टी दो और लिस्ट जारी करेगी इन लिस्ट में बाकी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM