सार
अपने बयानों और काम को लेकर चर्चा में रहने वाली कांग्रेस की नेता और पूर्व जयपुर मेयर ज्योति खंडेलवाल ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। वह 20 से ज्यादा समय तक कांग्रेस में रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें बीजेपी से टिकट मिलने वाला है।
जयपुर की मेयर रहना.... कम बड़ी बात नहीं है राजस्थान में....। ये बड़ा काम साल 2009 में ही कर चुकी है ज्योंति खंडेलवाल जिन्होनें अभी भाजपा का कमल थामा है। अपने बयानों और काम को लेकर चर्चा में रहने वाली ज्योति खंडेलवाल जयपुर की रहने वाली है बीस साल से भी ज्यादा समय से कांग्रेस की राजनीति कर रही हैं। लेकिन पार्टी ने पिछले टर्म में भी टिकट नहीं दिया और इस टर्म में भी टिकट काट दिया, इसी से नाराज होकर अब भाजपा का दामन थाम लिया है।
किशनपोल विधानसभा सीट से बन सकती हैं उम्मीदवार
बताया जा रहा है कि जयपुर में किशनपोल विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के सामने भाजपा उनको उतार सकती है और वहां से उनके जीतने की संभावना बहुत ज्यादा है। मेयर रहने के दौरान वे अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर भी बैंठ चुकी हैं, कर्मचारियों ने उनके काम नहीं किए तो उन्हानें अपनी सरकार को भ्रष्टा बताया था और सीएम गहलोत को उनका मुखिया बताया था।
जब ज्योंति खंडेलवाल ने की थी वसुंधरा राजे की तारीफ
एक कार्यक्रम में ज्योंति खंडेलवाल ने भरी सभा में बीजेपी से सीएम रहीं वसुंधरा राजे की तारीफ की थी। ये दोनो मामलो आलाकमान तक पहुंचे थे। आलाकमान ने 2018 में इसी कारण उनका विधायकी का टिकट काट दिया था। इस पर उन्होनें अपने तमाम पदों से इस्तीफा देते हुए लैटर राहुल गांधी को भेज दिया था। पार्टी ने उनको 2019 में सांसद का चुनाव लड़ाया था जयपुर से लेकिन वे भाजपा सांसद रामचरण के आगे हार गई थीं। अब वे भाजपा के साथ हैं।