200 KM की स्पीड से दौड़ी पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की कार, हाइवे पर उतरी और पत्नी की मौत

Published : Jan 31, 2024, 02:55 PM ISTUpdated : Jan 31, 2024, 03:20 PM IST
Accident of former MP Manvendra Singh Wife Chitra Singh death in on Delhi Mumbai Expressway

सार

राजस्थान के अलवर जिले में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीडेंट हो गया। कार में उनका परिवार सवार था। जिसमें पत्नी की मौत हो गई। बेटे के साथ वह घायल हैं। यह हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ। 

अलवर. खबर राजस्थान के अलवर जिले से है। यहां से होकर गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कल शाम जो खतरनाक सड़क हादसा हुआ, उसका सीसीटीवी फुटेज जब सामने आया है। 9 सेकंड का यह वीडियो एक्सप्रेस हाईवे का बताया जा रहा है। इस एक्सीडेंट में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह गंभीर घायल हैं । उनकी चार पसलियां टूट चुकी है और एक फेफड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है । उनकी पत्नी चित्रा सिंह इस हादसे में जान गवा चुकी है। बेटा एडमिट है और साथ ही गाड़ी चला रहा ड्राइवर भी एडमिट है । तीनों गंभीर घायलों को आज तड़के अलवर से गुरुग्राम स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है । तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है।

200 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी कार

अलवर पुलिस ने बताया कल शाम करीब 5:00 बजे के आसपास कर करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर गुजर रही थी। अचानक कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे कच्चे रास्ते में जाकर पलट गई । मानवेंद्र सिंह और उनका ड्राइवर आगे बैठे थे। एयरबैग खुलने के कारण दोनों की जान बच गई है, लेकिन दोनों गंभीर रूप से घायल हैं । पीछे की सीट पर बैठी चित्रा सिंह और उनका बेटा हमीर सिंह गंभीर घायल हुए। चित्रा सिंह को अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।

एक्सीडेंट इतना खतरनाक-कार के परखच्चे उड़ गए

हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने अलवर पुलिस को बताया कि एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि कार के पर कच्चे उड़ गए , कार में मानवेंद्र सिंह का पेट डॉग भी था जो सुरक्षित बचा है। उसे आज सवेरे मानवेंद्र सिंह से मिलवाने के लिए अस्पताल लाया गया था । उससे मिलने के बाद मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे और ड्राइवर को गुरुग्राम रेफर कर दिया गया । उधर इटली में रहने वाली मानवेंद्र सिंह की बेटी कल दोपहर तक राजस्थान पहुंचेगी। उसके बाद जोधपुर में उनकी पत्नी चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट का वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप