
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां नेशनल हाईवे पर चल रही एक लग्जरी ऑडी कार में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते यह कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। यह पूरी घटना जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे संख्या 52 पर हुई। घटना के बाद मौके पर करीब दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हटवाया गया।
गाड़ी में आग कैसे लगी किसी को नहीं पता
मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार आग लगने के पहले कार सवार लोग नीचे उतर गए थे। ऐसे में कोई भी जनहानि की सूचना नहीं है। वही आग पर भी काबू पा लिया गया है। माना जा रहा है कि गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी होने के चलते आग लगी होगी। फिलहाल जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार गाड़ी में आग लगी कैसे।
कौन है कार का मालिक-पुलिस जांच में जुटी
शुरूआती जांच में अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह कार किसकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस घटना में किसी जान नहीं गई है और ना ही किसी के घायल होने की सूचा है। कार धू-धूकर जलती रही और लोग उस दृश्य को देखते रहे। वहीं कुछ लोगों ने सड़क किनारे पड़ी मिट्टी-धूल उठाकर आग पार डालते रहे ताकि उस पर काबू पा सके।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।