कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक Video पड़ा भारी, पार्टी ने पूर्व विधायक को तत्काल पार्टी से निकाला...

कांग्रेस के बाड़मेर के पूर्व विधायक के मेवाराम जैन के दो आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुए मेवाराम को पार्टी से निकाल दिया है।

बाड़मेर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में हार के बाद शनिवार को पूरे दिन कांग्रेस पार्टी का नाम चर्चा में रहा। इसका कोई पॉलिटिकल कारण नहीं था बल्कि कांग्रेस के बाड़मेर के पूर्व विधायक के मेवाराम जैन के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिनमें वह आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे थे। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उन्हें सस्पेंड करते हुए कहा है कि मेवाराम के अनैतिक काम से स्पष्ट होता है कि उन्होंने कांग्रेस के संविधान के खिलाफ आचरण किया है।

पूर्व विधायक पर गैंगरेप और साजिश में शामिल होने का आरोप

Latest Videos

आपको बता दे कि करीब 15 दिन पहले ही एक महिला ने जोधपुर में पूर्व विधायक मेवाराम सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ गैंगरेप और साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता ने पुलिस को दिए सबूतों में बताया था कि पावर में होने के चलते मेवाराम ने पीड़िता को ही सेक्सटोर्शन के मामले में गिरफ्तार करवा दिया था।इसके पहले पिछले साल इन्ही वायरल हुए वीडियो के स्क्रीनशॉट सामने आए थे। इसके बाद जैन ने मामला दर्ज करवाया था। आपको बता दे कि इस मामले में पीड़िता ने कोतवाल गंगाराम और डीएसपी आनंद सिंह सहित तीन-चार जनप्रतिनिधियों पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरी सच्चाई का पता चल पाएगा।

करोड़ों रुपए के लेनदेन में ईडी ने भी बुलाया

आपको बता दे कि निलंबित हुए मेवाराम को करोड़ों रुपए के लेनदेन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि उस दौरान चुनाव लड़ने की बात कहकर बाद में आने का आश्वासन दिया था। लेकिन चुनाव में हार होने के बाद अब तक वह निदेशालय नही गए। फिलहाल दो दिनों से पूर्व विधायक का फोन भी स्विच ऑफ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग