बंदूक हाथ में लेकर गैंगस्टर बन गई 12 वीं की स्टूडेंट, राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published : Jan 06, 2024, 04:36 PM ISTUpdated : Jan 06, 2024, 04:46 PM IST
reel rajasthan

सार

कक्षा 12 वीं की एक छात्रा सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में बंदूक हाथ में लेकर गैंगस्टर बन गई थी। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर देख पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया।

अजमेर. राजस्थान की अजमेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए रील बनाने वाली एक लड़की को गिरफ्तार किया है। हालांकि इसे कुछ घंटे बाद ही छोड़ दिया। इस लड़की की गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। फेमस होने के लिए इसने ऐसा काम किया जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया।

शिवानी सैनी ने बनाई रील

दरअसल अजमेर शहर की रहने वाली शिवानी सैनी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया। जिसमें वह हाथ में बंदूक लेकर चलती हुई दिखाई दे रही है। जैसे ही पुलिस की नजर में वीडियो गया तो उन्होंने तुरंत इसकी पड़ताल करना शुरू कर दिया। और आखिरकार युवती को उसके घर पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया।

टॉय गन लेकर बनाई थी रील

हालांकि पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास जो बंदूक थी वह अमेजॉन से मंगाई हुई एक टॉय गन है। युवती फिलहाल 12वीं कक्षा में पढ़ रही है। जिसे आना सागर चौपाटी पर यह रियल जिसे आनासागर चौपाटी पर यह रील शूट करवाई थी।

अपनी तस्वीर के साथ लिखा गैंगस्टर

इतना ही नहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर युवती ने ऐसा भी अपलोड किया हुआ है जिसमें उसने अपनी तस्वीर के साथ गैंगस्टर लिखा हुआ है और हाथ में एक टॉय गन है। पुलिस का इस मामले में कहना है की फेमस होने के लिए इस तरह से नकली हथियारों का उपयोग करके वीडियो बनाना भी एक अपराध ही माना जाता है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में