बंदूक हाथ में लेकर गैंगस्टर बन गई 12 वीं की स्टूडेंट, राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार

कक्षा 12 वीं की एक छात्रा सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में बंदूक हाथ में लेकर गैंगस्टर बन गई थी। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर देख पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया।

subodh kumar | Published : Jan 6, 2024 11:06 AM IST / Updated: Jan 06 2024, 04:46 PM IST

अजमेर. राजस्थान की अजमेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए रील बनाने वाली एक लड़की को गिरफ्तार किया है। हालांकि इसे कुछ घंटे बाद ही छोड़ दिया। इस लड़की की गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। फेमस होने के लिए इसने ऐसा काम किया जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया।

शिवानी सैनी ने बनाई रील

दरअसल अजमेर शहर की रहने वाली शिवानी सैनी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया। जिसमें वह हाथ में बंदूक लेकर चलती हुई दिखाई दे रही है। जैसे ही पुलिस की नजर में वीडियो गया तो उन्होंने तुरंत इसकी पड़ताल करना शुरू कर दिया। और आखिरकार युवती को उसके घर पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया।

टॉय गन लेकर बनाई थी रील

हालांकि पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास जो बंदूक थी वह अमेजॉन से मंगाई हुई एक टॉय गन है। युवती फिलहाल 12वीं कक्षा में पढ़ रही है। जिसे आना सागर चौपाटी पर यह रियल जिसे आनासागर चौपाटी पर यह रील शूट करवाई थी।

अपनी तस्वीर के साथ लिखा गैंगस्टर

इतना ही नहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर युवती ने ऐसा भी अपलोड किया हुआ है जिसमें उसने अपनी तस्वीर के साथ गैंगस्टर लिखा हुआ है और हाथ में एक टॉय गन है। पुलिस का इस मामले में कहना है की फेमस होने के लिए इस तरह से नकली हथियारों का उपयोग करके वीडियो बनाना भी एक अपराध ही माना जाता है।

 

Share this article
click me!