पहलवानों के फेवर में उतरे बाबा रामदेव-बृजभूषण सिंह का नाम लिए बिना फटकारा-'वो मुंह उठाकर बहन-बेटियों को लेकर बकवास करता है'

Published : May 27, 2023, 08:58 AM ISTUpdated : May 27, 2023, 09:11 AM IST
 Wrestling Federation of India Controversy

सार

WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे पहलवानों के समर्थन में अब बाबा रामदेव का बयान सामने आया है। रामदेव ने तल्ख लहजे में कहा कि कुश्ती संघ के मुखिया को पकड़कर फौरन जेल में डाल देना चाहिए।

नई दिल्ली. WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे पहलवानों के समर्थन में अब बाबा रामदेव का बयान सामने आया है। रामदेव ने तल्ख लहजे में कहा कि कुश्ती संघ के मुखिया को पकड़कर फौरन जेल में डाल देना चाहिए। बता दें कि इससे पहले खाप महापंचायत ने 28 मई को होने जा रहे नवनिर्मित संसद भवन के उद्धघाटन के दिन धरना-प्रदर्शन करने का ऐला किया था।

बृजभूषण शरण सिंह बनाम पहलवान-भीलवाड़ा में बाबा रामदेव का बयान

राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव नेकहा कि पहलवानों का कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर दुराचार का आरोप लगाना बहुत शर्मनाक बात है। बाबा रामदेव ने बृजभूषण शरण सिंह का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करके तुरंत जेल में डाल देना चाहिए। रामदेव ने तल्ख लहजे में कहा कि वो रोज मुंह उठाकर बार-बार मां-बहन और बेटियों को लेकर बकवास करता रहता है। यह बहुत गलत है। ये कुकृत्य है, पाप है।

नए संसद भवन के उद्धाटन पर बृजभूषण शरण सिंह का विरोध करने रैली निकालेंगे पहलवान

WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह द्वारा अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर नार्को, पॉलीग्राफी या लाइ डिटेक्टर टेस्ट का खुला चैलेंज देने के बीच खाप महापंचायत ने भी नवनिर्मित संसद भवन के उद्धघाटन के दिन यानी 28 मई को पहलवानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया हुआ है। 

हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(RLP) भी अब पहलवानों के समर्थन में उतर आई है। उसने संसद भवन की नई बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया-, '28 मई को दिल्ली में संसद के नए भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का दिल्ली में जंतर मंतर पर आंदोलित पहलवानों के समर्थन में और पहलवानों के सम्मान में बहिष्कार करता हूं। मुझे अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आज हमारे देश के विख्यात पहलवान जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया और पद्म अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड जैसे महत्वपूर्ण सम्मानों से सरकारों ने नवाजा, उन्हें मजबूरन एक माह से अधिक समय से देश की राजधानी में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है क्योंकि पूरी केंद्र सरकार एक बाहुबली सांसद के आगे नतमस्तक है।

पहलवानों का धरना-बृजभूषण ने नार्को टेस्ट कराने का चैलेंज दिया था

बृजभूषण शरण सिंह ने 21 मई को कहा था कि वह नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया भी कराने का ऐलान करें। सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट में यह टिप्पणी की। उन्होंने लिखा-"मैं नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट से गुजरने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है कि विनेश फोगट और बजरंग पूनिया भी उन्हें अपने साथ ले जाएं।"

यह भी पढ़ें

बृजभूषण शरण सिंह के महिला पहलवानों को चैलेंज करने के बीच खाप पंचायतों की एंट्री, नए पॉर्लियामेंट के श्रीगणेश में विघ्न के संकेत

1.50 लाख के मोबाइल के लिए बांध खाली करवाने वाले कांकेर के फूड इंस्पेक्टर की स्टाइल तो देखिए, महंगी गाड़ियां और कमर में पिस्टल

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी