एअर इंडिया की उड़ती फ्लाइट में ब्लास्ट: उदयपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 140 यात्री

Published : Jul 17, 2023, 05:15 PM ISTUpdated : Jul 17, 2023, 06:09 PM IST
air india flight emergency landing at udaipur airport for Passenger mobile blasted

सार

एयर इंडिया की फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री के मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। पायलट ने आनन-फानन में तुरंत फ्लाइट को उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं।

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एअर इंडिया की फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री के मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। पायलट ने आनन-फानन में तुरंत फ्लाइट को उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि विमान में करीब 140 यात्री सवार थे। फिलहाल मौके पर पुलिस और एयरपोर्ट विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी

दरअसल, फ्लाइट में धमाका होते ही हड़कंप मच गया और पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट में विमान को उतारा। फिर एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने फ्लाइट से पहले तो पैसेंजर को उतारा। इसके बाद फ्लाइट की सही तरीके से जांच की गई। फिर कुछ देर बाद जब सब कुछ सही निकला तो फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

फ्लाइट के एक पैसेंजर के मोबाइल की फट गई थी बैंटरी

बता दें कि एअर इंडिया की इस फ्लाइट ने उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए दोपहर एक बजे उड़ान भरी थी। जिसमें करीब 140 पैसेंजर सवार थे। विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी फट गई। बैटरी फटते ही तेज घमाका हो गया और फ्लाइट के अंदर बैठे सभी यात्री सहम गए। इसके बाद . फ्लाइट के अंदर के क्रू मेंबर्स ने घटना के बारे में पता किया और पायलट की इसकी सूचना दी गई। फिर उदयपुर में विमान की इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहीं डबोक एयरपोर्ट के डायरेक्टर योगेश नगाइच ने बताया कि विमान को दिल्ली के लिए उड़ चुका हैय़। अब सब ठीक है, विमान के कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं।

यह भी पढ़ें-फ्लाइट में एयर इंडिया के अधिकारी को यात्री ने जड़ा थप्पड़, जानें फिर क्या हुआ?

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट