जोधपुर में 17 साल की लड़की से गैंगरेप के मामले ने पकड़ा तूलः CM गहलोत और महिला आयोग अध्यक्ष ने DGP से मांगी रिपोर्ट

राजस्थान के जोधपुर शहर में जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के प्ले ग्राउंड में एक लड़की का गैंगरेप करने की शर्मनाक घटना के हुई। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और सीएम गहलोत और महिला आयोग के अध्यक्ष ने मांगी रिपोर्ट। आरोपियों को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा।

जोधपुर (jodhpur News). जोधपुर में कॉलेज छात्रों के द्वारा 17 साल की लड़की से गैंगरेप का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले में महिला आयोग ने इसकी रिपोर्ट मांगी है। उधर डीजीपी राजस्थान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी तलब किया है। पहले तो भारतीय जनता पार्टी उस मुद्दे को बड़ा बनाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि जिन तीन लड़कों ने 17 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया है, वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी के कार्यकर्ता है। फिलहाल यह मामला तूल पकड़ रहा है और इस मामले में अब भारतीय जनता पार्टी घिरती नजर आ रही है।

जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में हुई दरिदंगी

Latest Videos

दरअसल जोधपुर में शनिवार देर रात चार लड़कों ने 17 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप किया। उसे वह लोग जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में हॉकी मैदान में ले गए। वहां पर उसके बॉयफ्रेंड के सामने उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर डाली। उसके साथ जानवरों की तरह बर्ताव किया गया। दरअसल लड़का और लड़की अजमेर जिले के रहने वाले हैं। वे दोनों भागकर जोधपुर पहुंचे थे बस के द्वारा और उसके बाद वे रेलवे स्टेशन जाने की कोशिश कर रहे थे। रेलवे स्टेशन जाने के लिए उन्होंने देर रात कुछ लड़कों से रेलवे स्टेशन का पता पूछा था।

बॉयफ्रेंड के सामने आरोपियों ने किया रेप

रेलवे स्टेशन का पता बताने के नाम पर कॉलेज के लड़के उन्हें अपने साथ ले लिया और उसके बाद आरोपियो ने लड़के के सामने लड़की से गैंगरेप किया। पुलिस ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बाद कुछ ही घंटों में चारों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें से एक उस होटल का कर्मचारी था जिस होटल में लड़का और लड़की शनिवार रात को ठहरे थे। होटल में भी लड़का और लड़की के साथ अश्लील हरकतें की गई थी। इसलिए शनिवार देर रात 3:00 उन्होंने होटल खाली कर दिया था।

सीएम अशोक गहलोत और महिला आयोग ने DGP ने मांगी रिपोर्ट

पुलिस ने इस मामले में अजमेर में रहने वाले लड़का और लड़की के परिवार को भी सूचना दी है । यह पूरा मामला सामने आने के बाद कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीजीपी उमेश मिश्रा को भी तलब किया था । इसके अलावा महिला आयोग के अध्यक्ष ने भी इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी थी । फिलहाल चारों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वह अपने परिवार के संपर्क में है । भारतीय जनता पार्टी इस विषय को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही थी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कही ये बात

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गिरफ्तार चारों लड़कों में से तीन जो कि कॉलेज के छात्र हैं, तीनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हैं । इस मामले को पुलिस की दृष्टि से ही देखा जाए, भारतीय जनता पार्टी इसे मुद्दा ना बनाएं । पुलिस ने अपना काम किया है और कुछ ही घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में गैंगरेप: बॉयफ्रेंड के सामने लड़की से 4 लड़कों ने की दरिंदगी, वो चीखती रह गई

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh