अजमेर 92 मूवी (Ajmer 92 movie) को लेकर इंटरव्यू के दौरान महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर खादिम सरवर चिश्ती की ओर से माफी मांगी गई है। उनका कहना है कि ऑफ द रिकॉर्ड बात को वायरल किया गया है।
अजमेर: खादिम सरवर चिश्ती ने महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सामने आकर माफी मांगी और सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वह अजमेर 92 मूवी (Ajmer 92 movie) को लेकर अपना इंटरव्यू एक चैनल को दे रहे थे। हालांकि इसी बीच उनके द्वारा कही गई ऑफ द रिकॉर्ड बातों को रिकॉर्ड कर लिया गया। स्टिंग का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसका जो अर्थ लगाया गया उसके लिए वह माफी मांगते हैं। सरवर चिश्ती ने कहा कि उनका कहने का वह मतलब बिल्कुल भी नहीं था। दरअसल बीते दिनों खादिम सरवर चिश्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनके द्वारा लड़कियों को चीज कहकर संबोधित किया गया था। इसी बयान को लेकर जमकर बवाल देखने को मिल रहा था।