अजमेर: बीवी रोज पति को प्यार से पिलाती थी शराब, ढाई साल बाद खुले राज ने चौंका दिया

Published : Jul 24, 2025, 05:24 PM IST
Rajasthan news crime

सार

Ajmer Blind Murder Case : राजस्थान में अजमेर पुलिस ने किशनगढ़ के एक ऐसे ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश किया है, जिसके सच ने हर किसी को चौंका दिया। यहां एक बीवी पति को डेली नशीली दवा मिलाकर बड़े प्यार से शराब पिलाती थी। वजह शर्मनाक है…आइए जानते हैं 

Ajmer Crime News : राजस्थान के किशनगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला दो साल से भी ज्यादा समय तक रहस्य बना रहा, लेकिन अब पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश कर दिया है।

किशनगढ़ के मुंडोलाव गांव का है मामला

मामला किशनगढ़ के मुंडोलाव गांव का है, जहां निवासी सुरेश कुमार की मौत अगस्त 2022 में रहस्यमय परिस्थितियों में हो गई थी। उस समय मौत को दुर्घटना मान लिया गया था। लेकिन सुरेश की मौत के बाद उसकी पत्नी पिंकी और उसका व्यवहार संदेहास्पद हो गया। जांच में सामने आया कि पिंकी का अपने ही गांव के हरिप्रसाद शेर से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच लंबे समय से नजदीकियां थीं और सुरेश इस रिश्ते के आड़े आ रहा था। फिर दोनों ने सुरेश को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

शराब में मिला रखी थी कीटनाशक दवा

पुलिस के मुताबिक, पिंकी ने सुरेश को एक रात शराब पिलाई, जिसमें पहले से ही कीटनाशक दवा मिलाई गई थी। सुरेश ने जैसे ही शराब पी, उसकी हालत बिगड़ गई और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। पिंकी और उसके प्रेमी ने इस घटना को सामान्य मौत दिखाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सच्चाई ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सकी।

अजमेर कोर्ट के आदेश से दोबारा ओपन हुआ केस

3 अगस्त 2024 को सुरेश के भाई पांचूलाल शेर ने कोर्ट में अर्जी लगाकर पूरे मामले की दोबारा जांच की मांग की थी। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने केस को फिर से खोला और ASP दीपक शर्मा के निर्देशन में मामले की परतें खुलने लगीं।

अजमेर पुलिस ने पिंकी और हरिप्रसाद को किया गिरफ्तार

पूछताछ में पिंकी और हरिप्रसाद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए काफी चालाकी बरती गई थी, लेकिन वैज्ञानिक साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। इस केस की सफलता में CO ग्रामीण उमेश गीते, SHO गांधीनगर संजय शर्मा और SHO शहर थाना भीरथायाम की टीम का अहम योगदान रहा। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी और को भी इस साजिश में शामिल तो नहीं किया गया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची