कभी मोदी के नाम पर मशहूर हुई मॉडल को अब लगाने पड़ रहे कोर्ट के चक्कर, आखिर क्या हुआ ऐसा?

Published : Jul 24, 2025, 04:40 PM IST
Rajasthan model actress Ruchi Gujjar

सार

Actress Ruchi Gujjar : राजस्थान की मॉडल एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने मुंबई की दिंडोशी सिविल कोर्ट में एक न्याय के लिए याचिका दायर की है। उन्होंने फिल्म So Long Valley के निर्माताओं पर 23 लाख रुपये के धोखे का आरोप लगाया है।

Rajasthan News : जयपुर की मॉडल और एक्ट्रेस रुचि गुज्जर, कुछ समय पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला हार पहनकर चर्चा में आई थीं। अब एक बड़े विवाद में फंस गई हैं। उन्होंने फिल्म So Long Valley से जुड़े निर्माताओं, कलाकारों और स्टूडियोज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई की दिंडोशी सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

एक्ट्रेस ने लगाए यह गंभीर आरोप

रुचि का कहना है कि उन्हें इस फिल्म में बतौर को-प्रोड्यूसर शामिल करने का वादा किया गया था। इसके लिए उनसे 23 लाख रुपये की बड़ी रकम भी ले ली गई, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म में कोई अधिकार नहीं दिया गया। रुचि ने अदालत में दायर याचिका में आरोप लगाया है कि उन्हें जानबूझकर धोखा दिया गया और इस पूरे मामले में फाइनेंशियल ट्रांसपेरेंसी बिल्कुल नहीं रखी गई।

‘फिल्म प्रोड्यूसर ने जब एक्ट्रेस को धमकाया’

एक्ट्रेस ने दावा है कि न तो उन्हें फिल्म में क्रेडिट दिया गया और न ही मुनाफे या बजट की कोई जानकारी साझा की गई। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने सवाल उठाने की कोशिश की, तो फरवरी 2024 में प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान की ओर से उन्हें धमकाया गया।

फिल्म लेन-देन की ऑडिट जांच कराने की मांग?

इस विवाद के चलते रुचि ने अदालत से मांग की है कि जब तक उन्हें उनका पैसा वापस नहीं किया जाता और उन्हें कानूनी रूप से को-प्रोड्यूसर का दर्जा नहीं दिया जाता, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के पूरे वित्तीय लेन-देन की ऑडिट जांच कराने की भी मांग की है।

So Long Valley एक मोस्ट अवेटेड फिल्म

यह मामला इसलिए और भी चर्चा में है क्योंकि So Long Valley एक मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसमें अकांक्षा पुरी, त्रिधा चौधरी और विक्रम कोचर जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं और यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होनी है।

एक ही इवेंट में स्टार बन गई थीं रुचि गुज्जर

रुचि गुज्जर का चेहरा भारतीय मीडिया में उस वक्त छा गया था, जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पीएम मोदी की तस्वीर वाला पारंपरिक राजस्थानी हार पहनकर भारतीय संस्कृति और नेतृत्व के प्रति सम्मान प्रकट किया था। लेकिन अब वही चेहरा भारतीय फिल्म उद्योग के कड़वे अनुभव का प्रतीक बन गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अदालत रुचि को राहत देती है या फिल्म अपनी तय तारीख पर रिलीज हो पाएगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची