
अजमेर (राजस्थान) में भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। बोराज झील की दीवार ढहने (Boraj Lake Wall Collapse) से शहरमें दहशत फैल गई है। झील का पानी बहकर सड़कों पर आ गया, कई जगह अजमेर जलभराव (Ajmer Waterlogging) की स्थिति बन गई। पुलिस को तुरंत रास्ते बंद करने पड़े और लोगों को सुरक्षित निकालना पड़ा।
राजस्थान में हो रही लगातार Heavy Rain in Ajmer ने शहर की रफ्तार रोक दी। तेज बारिश से Boraj Lake का जलस्तर अचानक बढ़ गया। दबाव इतना बढ़ा कि झील की दीवार ढह गई और पानी सड़कों पर फैल गया।
लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि बोराज झील की दीवार ढहने का हादसा कैसे हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय से रखरखाव में लापरवाही और अचानक हुई तेज बारिश ने मिलकर यह हालात खड़े कर दिए।
झील का पानी सड़क पर आने से कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। हालात ऐसे बने कि लोगों को घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जाना पड़ा।
दीवार ढहने के बाद पुलिस ने तुरंत कई रास्तों को बंद किया। अजमेर पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। साथ ही प्रशासन ने जलभराव वाले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा आने वाले समय में अजमेर की झील सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। अगर समय रहते रखरखाव न किया गया तो आगे और बड़े हादसे हो सकते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।