
Gold Price Today : आज 1 सिंतबर से कई नियम लागू हो गए हैं तो कई चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं। इसी बीच सोने-चांदी के रेट भी 1 सितंबर को अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं। यानि अभी तक का उच्चतम स्तर पर। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को सोना 2,404 रुपए बढ़कर 1,04,792 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना 1,02,388 रुपए पर था। आइए जानते हैं भारत के 10 टॉप शहर जयपुर से लेकर भोपाल, लखनऊ और पटना में गोल्ड क्या भाव चल रहा है।
बता दें कि इस साल 2025 में सोना अब तक तक ₹28,630 महंगा हुआ है। यानि 1 जनवरी से 1 सितंसब तर 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए से 28,630 रुपए बढ़कर 1,04,792 रुपए पहुंच गया है। जानकारों का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ के चलते गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। अगर हालात यही रहे तो इस साल सोना 1 लाख 8 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।