राजस्थान के अजमेर शहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जब दुकान मालिक ने पुराना स्टॉक चेक करने सीसीटीवी देखा तो नजारा देख उड़े होश। बाद में बुलाई पुलिस। दरअसल मॉल के महिलाओं ने हाथ की सफाई दिखाते हुए कर दिया कांड। देखिए वीडियो।
अजमेर (ajmer news). राजस्थान के अजमेर जिले से हैरान करने वाली खबर है। रिलायंस मार्ट में खरीदारी करने के लिए घुसी महिलाओं और कुछ बच्चों ने मिलकर मार्ट के अंदर से 70 हजार रुपए काम का सामान चुरा लिया। महिलाओं के साथ बच्चे थे, उन्होंने इस सामान के अलावा कुछ सामान खरीदा उसका मूल्य चुकाया और उसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। कुछ दिन के बाद जब मार्ट के मैनेजर ने स्टॉक चेक किया तो स्टॉक में गड़बड़ी मिली। उसने पुराने दिनों के सीसीटीवी फुटेज देखना चालू किया तब जाकर चोरी की यह वारदात पकड़ी जा चुकी। बाद में पुलिस बुला ली गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। मामले की जांच अजमेर जिले की अलवर गेट पुलिस कर रही है।
स्टॉक कम मिला तो संचालक को हुआ शक
पुलिस ने बताया कि गांधीनगर इलाके में स्थित रिलायंस मार्ट के मैनेजर अजीत सिंह ने केस दर्ज कराया है। अजीत ने पुलिस को बताया कि वह स्टॉक चेक कर रहे थे तो स्टॉक कम मिला। उसके बाद पिछले दिनों के फुटेज देखे तो 1 मार्च के दिन कुछ महिलाएं और बच्चे संदिग्ध दिखे। बाद में सीसीटीवी फुटेज को गंभीरता से जांच गया पता चला कि वही माल गायब है जहां यह महिलाएं खड़ी थी।
ग्रॉसरी मार्ट में शॉपिंग करने पहुंची महिलाएं
इन महिलाओं ने ग्रुप बनाया और उसके बाद अपने कपड़ों के अंदर काजू, बादाम, इलायची, टूथपेस्ट और अन्य काफी सारा सामान छुपाकर यह महिलाएं मार्ट से निकल गई। सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद इस तरह से लग रहा है कि इन महिलाओं को कैमरे के बारे में जानकारी थी। इस कारण इन्होंने अपना चेहरा नहीं दिखाया और लगातार चेहरा छुपाती रही।
शहर में एक्टिव है महिला चोर गैंग
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इसी तरह से अजमेर में ही एक रेडिमेड गारमेंट स्टोर में भी चोरी की वारदात हुई थी। इस दौरान भी कुछ महिलाएं स्टोर में घुसी थी और उनमें से कुछ नहीं इस दौर के स्टाफ को बातों में लगाकर अन्य ने अपने कपड़ों में हजारों रुपए के रेडीमेड गारमेंट छुपा लिए थे। उसके बाद कुछ सामान खरीद कर उसका पैसा देकर यह लोग रवाना हो गए थे। अजमेर पुलिस का कहना है कि अजमेर में महिलाओं का गिरोह सक्रिय है। दुकानदारों को ध्यान रखने की जरूरत है । पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़े- किराना दुकान की मालिकन को चोरी रोकने सूझा Shocking Idea, लेकिन तार में फंसा कोई और, अब महिला खुद शॉक्ड है