बीकानेर (bikaner news). सनसनीखेज खबर राजस्थान के बीकानेर शहर से है। शहर में हो रही एक शादी की कैटरिंग करने के लिए आए कैटरिंग वालों में कुछ लड़कों ने घर की महिलाओं से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। उनके साथ डांस करने लगे। उनके कपड़े जबरन खींचने लगे। दुल्हन के पिता ने जब इस बारे में टोका तो उन्हें बुरी तरह पीटा और चाकू मार दिए। इस घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। शादी की खुशियों के बीच घर में खून ही खून फैल गया। गंभीर घायल हालत में दुल्हन के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस ने अब इस घटना के बाद केस दर्ज किया है। मामले की जांच बीकानेर जिले की नापासर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
महिलाओं के जश्न के बीच जबरदस्ती घुसे केटरिंग वाले
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि किलचू गांव में रहने वाले तोलाराम भारती की बेटी मंजू की शादी 9 मार्च यानी गुरुवार को थी। शादी से 2 दिन पहले घर में कैटरिंग वालों को बुलाया गया। केटरिंग वाले शादी की तैयारी में जुट गए। कुछ कैटरिंग वाले मिठाईयां बनाने में लग गए और कुछ अन्य कार्य में व्यस्त रहें। 9 तारीख को जब मंजू की बारात आनी थी, तो उससे पहले घर में नाच गाने का कार्यक्रम था। घर के पुरुष अपने अपने काम में व्यस्त थे । इसी दौरान दो-तीन कैंटीन वाले जबरन घर में घुस गए और महिलाओं के साथ डांस करने लगे। उनसे छेड़छाड़ करने लगे। दुल्हन मंजू के पिता तोलाराम भारती को जब इसका पता चला तो उन्होंने विरोध किया और कैटरिंग वालों को वहां से बाहर निकाल दिया।
बदमाशों ने दुल्हन के पिता को मारे चाकू
कैटरिंग वाले दो लड़कों ने तोड़ा राम भारती के पेट में और कमर पर चाकू से गंभीर वार किए। उनकी आंते 7 जगहों से काट दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया। कल एक तरफ बेटी की विदाई चल रही थी तो दूसरी तरफ तोलाराम भारती का अस्पताल में ऑपरेशन हो रहा था। नापासर पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नापासर पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है। उनमें एक का नाम कान सिंह और दूसरे का नाम रामपाल है। वह अपनी बाइक से फरार हुए थे। केटरिंग का ठेकेदार भी हिरासत में है उससे भी पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़े- जोधपुर में वीकल के मर्डर का LIVE VIDEO: चाकू मारे-डंडों से पीटा और पत्थर से सिर कर दिया चकनाचूर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।