क्या अजमेर में भी संभल जैसे हालात: दरगाह में बालाजी का मंदिर? जानें पूरी हकीकत

Published : Nov 27, 2024, 06:11 PM IST
 ajmer khwaja

सार

अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह को लेकर विवाद गरमाया हुआ है। हिंदू सेना का दावा है कि दरगाह पहले एक मंदिर था। अब कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को भगवान संकटमोचन के मंदिर से जोड़ने के विवाद में बुधवार को सिविल कोर्ट में सुनवाई होनी है। यह मामला हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा दायर किया गया है, जिसमें उन्होंने दरगाह स्थल को भगवान शिव का मंदिर होने का दावा किया है। 

'मंदिर था जिसे बाद में दरगाह में बदला'

गुप्ता ने कोर्ट में एक साक्ष्य के तौर पर 1910 में प्रकाशित एक पुस्तक का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि इस स्थान पर एक हिंदू मंदिर हुआ करता था। उनका कहना है कि यह स्थल धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, और यहां एक मंदिर था जिसे बाद में दरगाह में बदल दिया गया।

अजमेर सिविल कोर्ट में होगा मंदिर और दगहाह का फैसला

इस मामले की सुनवाई अजमेर सिविल कोर्ट में हो रही है, जहां यह तय किया जाएगा कि इस याचिका पर आगे सुनवाई जारी रखी जाए या नहीं। हिंदू पक्ष ने अदालत से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा इस स्थल का सर्वे कराने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। कोर्ट को यह निर्णय लेना है कि क्या इस याचिका को स्वीकार किया जाए और मामले की जांच की जाए।

संभल मस्जिद जैसे अजमेर दरगाह में नहीं हो हालात

इस विवाद ने धार्मिक संवेदनाओं को भी आहत किया है, क्योंकि दरगाह को लाखों लोग श्रद्धा से पूजते हैं। अगर इस याचिका को मंजूरी मिलती है और सर्वे के आदेश दिए जाते हैं, तो इससे स्थिति और भी संवेदनशील हो सकती है, जैसा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में देखा गया था, जहां सर्वे के बाद हिंसा भड़क गई थी। ऐसे में अजमेर के मामले में भी यदि सर्वे की प्रक्रिया शुरू होती है, तो संभावित विवाद और विरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

कोर्ट के फैसले पर सबकी नजरें

कोर्ट का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि वह इस मामले को संवेदनशील तरीके से सुलझाने का रास्ता अपनाता है या नहीं। अब सभी की नजरें बुधवार की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह स्पष्ट होगा कि यह विवाद आगे बढ़ेगा या यहीं खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-हाथ में पत्थर, चेहरे पर नकाब...संभल हिंसा में महिलाओं ने भी मचाया तांडव

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज