थाने में घुसकर क्राइम कर गया शख्स, पुलिस ने पकड़ा भी-लेकिन उसका कुछ नहीं कर सके

अजमेर के केकड़ी थाने में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पुलिस की जीप चुराकर ले गया, जिससे थाने में हड़कंप मच गया। युवक को बाद में जीप सहित पकड़ लिया गया और उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 30, 2024 11:16 AM IST

अजमेर. थाने में से एक युवक पुलिस की जीप को चुराकर ले गया। जिसके बाद पुलिस थाने में हड़कंप मच गया। यह घटना रविवार की है। केकड़ी थाने में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की ओर से घटना को अंजाम दिया गया। इससे पहले जब युवक ने थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों से पुलिसकर्मी बनने के बारे में पूछा। पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से भगा दिया। कुछ समय बाद युवक वापस आया और फिर पुलिस की जीप लेकर भाग निकला। मामला अजमेर जिले का है । पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को डांट लगाई तब मामला सामने आया है।

कैसे एक शख्स ने उड़ा दी 40 पुलिसवालों की नींद

Latest Videos

जब जीप के गायब होने की सूचना थाने में मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत अलार्म बजाया और जीप की खोजबीन के लिए इलाके में कई टीमें बना दीं। इसके बाद जीप सावर रोड पर ग्राम गुलगांव के पास मिली। पुलिस ने युवक को भी पकड़ लिया, जिसने जीप चुराई थी। थाने में करीब 40 पुलिस कर्मियों का स्टाफ था।

वजह जानकर पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकी 

पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक का नाम महेंद्र देवासी है। जो जोधपुर का निवासी है। उसने पिछले आठ महीनों से अपने परिवार से संपर्क नहीं किया था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज थी। जब पुलिस ने महेंद्र के परिजनों से संपर्क किया, तो उन्होंने उसकी मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवक मानसिक संतुलन खो चुका है। महेंद्र के परिजनों ने बताया कि वह अक्सर ऐसे ही अनियंत्रित व्यवहार करता है और उनके लिए यह नई बात नहीं है। युवक के मानसिक रोगी होने के चलते उसे कई बार इलाज की आवश्यकता पड़ी है। लेकिन घर से भाग जाने के कारण उसकी स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस ने महेंद्र को उसके परिजनों के हवाले कर दिया और उनकी देखरेख में भेजा।

 

यह भी पढ़ें-चूहों के आतंक से खौफ में इस राज्य की सरकार, बिल्ली-कुत्ते और बाज से भी नहीं डरते

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ