लेडी टीचर की मोबाइल चलाते वक्त थम गईं सांसे, सबको डराती है महिला की मौत

Published : Sep 30, 2024, 04:26 PM IST
Barmer News Female teacher died suddenly

सार

बाड़मेर में एक सरकारी स्कूल टीचर की मोबाइल देखते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिवार के साथ खाना खाने के बाद महिला टीचर को हिचकियां आने लगीं और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाड़मेर के नेहरू नगर इलाके में एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर प्रियंका शर्मा (32) की मौत हो गई। यह घटना रविवार रात की है, जब प्रियंका खाना खाने के साथ पति के साथ मोबाइल देख रही थीं। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हिचकियां आने लगीं।

पुलिसवाले पति का हाल बेहाल

प्रियंका, जो धौलपुर जिले की निवासी थीं, पिछले 5 साल से मेघवालों की बस्ती स्थित गवर्नमेंट उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। पति योगेंद्र कुमार के साथ वह जीआरपी थाने के पास किराए के मकान में रहती थीं।

देखते ही डॉक्टर बोले-उसकी सांसे थम चुकी हैं…

रविवार रात प्रियंका के परिवार के लोग खाना खाने के बाद बातचीत कर रहे थे और मोबाइल का उपयोग कर रहे थे। तभी प्रियंका को अचानक हिचकियां आने लगीं, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होने पर पति ने तुरंत प्रियंका को बाड़मेर हॉस्पिटल पहुंचाया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रियंका के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी।

टीचर की मौत से हर कोई है दुखी

प्रियंका की अचानक हुई मौत से परिवार में शोक का माहौल है। उनके पति और सास इस घटना से बेहद परेशान हैं। प्रियंका की आकस्मिक मृत्यु ने इस बात को उजागर किया है कि कभी-कभी सामान्य लगने वाली स्वास्थ्य समस्याएं भी गंभीर हो सकती हैं। माना जा रहा है खाने के दौरान निवाला गले में अटकने से भी मौत हो सकती है, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें-पिंडदान करने गया गए 3 भाइयों की मौत, परिवार में हो चुकी कई दुर्भाग्यपूर्ण मौतें

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह