लेडी टीचर की मोबाइल चलाते वक्त थम गईं सांसे, सबको डराती है महिला की मौत

बाड़मेर में एक सरकारी स्कूल टीचर की मोबाइल देखते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिवार के साथ खाना खाने के बाद महिला टीचर को हिचकियां आने लगीं और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 30, 2024 10:56 AM IST

बाड़मेर के नेहरू नगर इलाके में एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर प्रियंका शर्मा (32) की मौत हो गई। यह घटना रविवार रात की है, जब प्रियंका खाना खाने के साथ पति के साथ मोबाइल देख रही थीं। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हिचकियां आने लगीं।

पुलिसवाले पति का हाल बेहाल

Latest Videos

प्रियंका, जो धौलपुर जिले की निवासी थीं, पिछले 5 साल से मेघवालों की बस्ती स्थित गवर्नमेंट उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। पति योगेंद्र कुमार के साथ वह जीआरपी थाने के पास किराए के मकान में रहती थीं।

देखते ही डॉक्टर बोले-उसकी सांसे थम चुकी हैं…

रविवार रात प्रियंका के परिवार के लोग खाना खाने के बाद बातचीत कर रहे थे और मोबाइल का उपयोग कर रहे थे। तभी प्रियंका को अचानक हिचकियां आने लगीं, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होने पर पति ने तुरंत प्रियंका को बाड़मेर हॉस्पिटल पहुंचाया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रियंका के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी।

टीचर की मौत से हर कोई है दुखी

प्रियंका की अचानक हुई मौत से परिवार में शोक का माहौल है। उनके पति और सास इस घटना से बेहद परेशान हैं। प्रियंका की आकस्मिक मृत्यु ने इस बात को उजागर किया है कि कभी-कभी सामान्य लगने वाली स्वास्थ्य समस्याएं भी गंभीर हो सकती हैं। माना जा रहा है खाने के दौरान निवाला गले में अटकने से भी मौत हो सकती है, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें-पिंडदान करने गया गए 3 भाइयों की मौत, परिवार में हो चुकी कई दुर्भाग्यपूर्ण मौतें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ