सार

राजस्थान के झालावाड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई। गया जा रही बस के ट्रक से टकराने से हुई इस दुर्घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। परिवार पिंडदान के लिए गया जा रहा था, लेकिन उनकी यह यात्रा आखिरी सफर साबित हुई।

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ से एक दुखद सड़क हादसे की खबर आई है, जिसमें तीन भाइयों की जान चली गई। यह हादसा बिहार के रोहतास जिले के जीटी हाईवे पर हुआ, जहां एक निजी बस ड्राइवर की नींद के कारण एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बालू सिंह (61), गोवर्धन सिंह (52) और नरेंद्र सिंह (50) की मौत हो गई। ये तीनों भाई भवानी मंडी थाना क्षेत्र के कोटड़ा गांव के निवासी थे।

इस परिवार में हो चुकी हैं कई दुर्भाग्यपूर्ण मौतें

परिवार अपने पितरों का पिंडदान करने के लिए गया जा रहा था। इस परिवार ने एक निजी बस किराए पर ली थी और सभी सदस्य यात्रा पर निकले थे। हाल के वर्षों में इस परिवार में कई दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुई थीं, जिससे वे काफी परेशान थे। परिवार ने पंडितों से सलाह लेकर पूजा-अनुष्ठान करवाया था और इसके बाद गया जाने का निर्णय लिया था।

किसी ने नहीं सोचा था कि इस यात्रा का होगा भयानक अंत 

घटना के बाद से गांव में सन्नाटा है। मृतकों के रिश्तेदार और अन्य गांववाले शोक में डूबे हुए हैं। शवों को लाने के लिए व्यवस्था की जा रही है ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी ने नहीं सोचा था कि इस यात्रा का ऐसा भयानक अंत होगा।

दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को कर दिया स्तब्ध

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और सभी लोग मृतकों के परिवार के साथ खड़े हैं।

 

यह भी पढ़ें-जयपुरः महिला से गैंगरेप, अस्पताल में पति को देख रो पड़ी-4 दिन दर्द से तड़पकर मौत