इंजीनियर ने घर बैठे कमाए 60 लाख रुपए, लेकिन Idea गंदा था

राजस्थान के फलोदी में एक केमिकल इंजीनियर को ऑनलाइन गेमिंग ऐप और अन्य कंपनियों से रिफंड के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने फर्जी अनडिलीवरी रिपोर्ट का इस्तेमाल करके 60 लाख रुपए से अधिक की ठगी की।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 30, 2024 9:44 AM IST / Updated: Sep 30 2024, 04:24 PM IST

फलोदी (राजस्थान). फलोदी जिला पुलिस ने एक केमिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है, जिसने रिफंड के नाम पर ऑनलाइन गेमिंग एप और अन्य कंपनियों से लाखों रुपए ठगने का काम किया। आरोपी की पहचान विकास विश्नोई के रूप में हुई है, जिसने अब तक लगभग 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान 39 सिम कार्ड, 9 मोबाइल फोन और लाखों रुपए का हिसाब बरामद किया।

ऑपरेशन फायरवॉल में पुलिस के हत्थे चढ़ा इंजीनियर

Latest Videos

पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि जिले में "ऑपरेशन फायरवॉल" चलाया जा रहा है, जिसके तहत ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। 28 सितंबर को बाप थानाधिकारी मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो की तलाशी ली, जिसमें विभिन्न दस्तावेज और उपकरण मिले।

अनडिलीवर से कई बड़ी कंपनी को लगा चुका है चूना

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह पहले ऑनलाइन गेमिंग और शॉपिंग एप्स से ऑर्डर करता था। जब सामान या गेम डिलीवर होता, तो वह उसे "अनडिलीवर" बताते हुए कंपनी में रिफंड के लिए क्लेम करता। इस प्रक्रिया के माध्यम से उसने बड़ी संख्या में कंपनियों को ठगा।

दोस्तों के खाते में डालता था पैसा…कमीशन में देता इतना पैसा

विकास विश्नोई ने राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान हमीरपुर से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। उसने साइबर क्राइम की जानकारी प्राप्त कर ली थी, जिससे वह इस ठगी को अंजाम दे रहा था। वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के खातों का इस्तेमाल कर लेनदेन करता था और उन्हें 30 फीसदी कमीशन भी देता था।

फलोदी पुलिस का ऑनलाइन ठगी के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम

पुलिस अब आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है और उसके ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। यह गिरफ्तारी ऑनलाइन ठगी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है, और पुलिस का इरादा ऐसे और आरोपियों को पकड़ने का है।

यह भी पढ़ें-कौन है ये गैंगस्टर: जिसने जेल में बैठे-बैठे 2 राज्यों की पुलिस को हिला दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन