सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। राजस्थान के अजमेर से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां एक बॉडी-बिल्डर ने हाईवे पर लगे संकेत बोर्ड पर पुशअप किया। अगर वह गिर जाता तो पूरी बॉडी चकनाचूर हो जाती।
अजमेर. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अजमेर जिले का हैं। अजमेर जिले में नेशनल हाइवे नंबर आठ पर स्थित नसीराबाद पुलिया के नजदीक संकेत बोर्ड पर पुशअप लगाते दिख रहे इस बॉडी बिल्डर को सोशल मीडिया पर लाइक तो खूब मिले, लेकिन सोशल मीडिया से ही इसे पुलिस ने भी तलाश ही लिया और थाने लाकर इसकी सारी पहलवानी उतार दी। उसे कई धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया और अब उसे हवालात में बंद कर दिया गया।
वीडियो का नजारा देखने के बाद तुरंत हुआ गिरफ्तार
अजमेर जिले के मदनगंज थाना पुलिस ने बताया कि नौरंग गुर्जर नाम के 25 साल के युवक को अरेस्ट किया गया है। उसे शुक्रवार रात पकडा गया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल शांति भंग करने की धारा मे ही पकडा गया है लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद और धाराएं जोडी जाएंगी। थानाधिकारी नेमीचंद ने बताया कि थाने के ही एक स्टाफ को किसी ने बताया था इस वीडियो के बारे में। वीडियो में जो संकेतक दिखाए दे रहे हैं वह हमारे थाना क्षेत्र के ही थे। इस कारण जांच पड़ताल शुरू की। सोशल मीडिया के जरिए ही पप्पू गुर्जर तक पहुंच ही गए। उसे जब पकडा गया तो वह भी हैरान रह गया। बाद में उसे उसका वीडियो दिखाया गया और उसे अरेस्ट कर लिया गया।
घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्त नजर है। कुछ भी लीक से हटकर या माहौल खराब करने वाला होता है तो पुलिस तुरंत एक्शन लेती है। ऐसे करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कारण पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है।