25 फीट ऊंचे बोर्ड पर पुशअप कर रहा था बॉडी-बिल्डर, फिर जो वो चौंकाने वाला था...हथेली पर थी मौत

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। राजस्थान के अजमेर से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां एक बॉडी-बिल्डर ने हाईवे पर लगे संकेत बोर्ड पर पुशअप किया। अगर वह गिर जाता तो पूरी बॉडी चकनाचूर हो जाती। 

अजमेर. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अजमेर जिले का हैं। अजमेर जिले में नेशनल हाइवे नंबर आठ पर स्थित नसीराबाद पुलिया के नजदीक संकेत बोर्ड पर पुशअप लगाते दिख रहे इस बॉडी बिल्डर को सोशल मीडिया पर लाइक तो खूब मिले, लेकिन सोशल मीडिया से ही इसे पुलिस ने भी तलाश ही लिया और थाने लाकर इसकी सारी पहलवानी उतार दी। उसे कई धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया और अब उसे हवालात में बंद कर दिया गया।

वीडियो का नजारा देखने के बाद तुरंत हुआ गिरफ्तार

Latest Videos

अजमेर जिले के मदनगंज थाना पुलिस ने बताया कि नौरंग गुर्जर नाम के 25 साल के युवक को अरेस्ट किया गया है। उसे शुक्रवार रात पकडा गया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल शांति भंग करने की धारा मे ही पकडा गया है लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद और धाराएं जोडी जाएंगी। थानाधिकारी नेमीचंद ने बताया कि थाने के ही एक स्टाफ को किसी ने बताया था इस वीडियो के बारे में। वीडियो में जो संकेतक दिखाए दे रहे हैं वह हमारे थाना क्षेत्र के ही थे। इस कारण जांच पड़ताल शुरू की। सोशल मीडिया के जरिए ही पप्पू गुर्जर तक पहुंच ही गए। उसे जब पकडा गया तो वह भी हैरान रह गया। बाद में उसे उसका वीडियो दिखाया गया और उसे अरेस्ट कर लिया गया।

घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस

पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्त नजर है। कुछ भी लीक से हटकर या माहौल खराब करने वाला होता है तो पुलिस तुरंत एक्शन लेती है। ऐसे करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कारण पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें-दहला देने वाला क्राइम: 2 देवरों ने भाभी को तलवार से काट डाला, लाश के साथ भी निकालते रहे ठसक

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
Live Report: 45 करोड़ की भीड़, 1 लाख से ज्यादा बैरिकेडिंग, महाकुंभ 2025 को लेकर की गई खास तैयारी