11वीं के छात्र ने 3 महीन में कमा डाले 45 लाख रुपए, लेकिन Idea खतरनाक था

Published : Nov 12, 2024, 11:15 AM IST
cyber fraud news bharatpur ajmer

सार

अजमेर के एक ११वीं के छात्र ने ऑनलाइन ठगी कर तीन महीने में ₹45 लाख कमाए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच जारी है।

जयपुर. लैपटॉप लेकर बैठता 11वीं का छात्र, पिता समझते थे कि बेटा पढ़ रहा उसने तीन महीने में ही कमा लिए 45 लाख रुपए, लेकिन घर आ पहुंची पुलिस जयपुर देश में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसमें लोग अपनी सालों की कमाई चंद मिनटों में गंवा देते हैं। पिछले कुछ समय से राजस्थान में भी साइबर गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं। भरतपुर का डीग शहर इस अपराध के लिए काफी मशहूर है। लेकिन अब इसी कड़ी में ठग दूसरे जिलों में भी ठगी का जाल फैला रहे हैं। ताजा मामला अजमेर जिले का है।

 

11वीं के छात्र ने 200 लोगों को बनाया शिकार 

हाल ही में अजमेर के एक 11वीं के छात्र ने करीब 200 लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया है। इसने ठगी के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पीड़ित की शिकायत पर जिला साइबर पुलिस ने नसीराबाद से काशिफ मिर्जा को गिरफ्तार किया है। उसकी उम्र करीब 19 साल है। आरोपी सोशल मीडिया की मदद से यूजर्स के जरिए ठगी करता था। वह यूजर्स को लाखों-करोड़ों रुपए के मुनाफे का लालच देकर निवेश योजनाओं के बारे में बताता था। और लोग उसके झांसे में आकर अपनी जमा . पूंजी गंवा देते थे।

इस स्टाइल से लोगों को अपने जाल में फंसाता था

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। वह इतना शातिर है कि इसी के बल पर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाता था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को निवेश योजनाओं के बारे में बताकर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनकी मेहनत की कमाई अपने खाते में जमा करवा लेता था। आरोपी काशिफ अब तक 200 लोगों से ऑनलाइन ठगी कर चुका है। उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

9 हजार से लेकर 99 हजार रुपए की चलाता था स्कीम

पुलिस पूछताछ में पता चला कि 19 वर्षीय काशिफ मिर्जा के पास एक लग्जरी कार, महंगे फोन और ब्रांडेड लैपटॉप मिले हैं। जिनका इस्तेमाल वह ठगी के लिए करता था। इन सभी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा यह भी पता चला कि वह लोगों को महज 45 दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर जाल में फंसाता था। उसने नौ हजार रुपए से लेकर 99 हजार रुपए तक की स्कीम चला रखी थी। जिनमें वह पैसा डबल करता था। उसके साथ कुछ लोग और भी बताए जा रहे हैं। उसके बारे में उषा और माया नाम की दो महिलाओं ने केस दर्ज कराया है।

 

यह भी पढ़ें-भांजे पर आया मामी का दिल: पहले की अय्याशी, फिर खौफनाक द End

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची